प्रबंधन द्वारा मज़दूरों की एकता को तोड़ने का प्रयास विफल। यूनियन “एक मजदूर की नौकरी पर हमला सब मजदूर की नौकरी पर हमले” के सिद्धांत पर एकजुटता के साथ लड़ेगी, जीतेगी!
गुड़गांव। ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार, हरियाणा द्वारा बेलसोनिका प्रबंधन के इशारे पर सभी नियम-कायदों को दरकिनार करते हुये गुड़गांव-मानेसर औद्योगिक क्षेत्र की जुझारु यूनियन बेलसोनिका का रजिस्ट्रेशन रद्द किये जाने के विरोध में 12 दिसम्बर को विभिन्न जगहों पर मजदूर संगठनों और फैक्टरी यूनियनों द्वारा बेलसोनिका प्रबंधन और ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार, हरियाणा का पुतला फूंका गया।
गुड़गांव में 12 दिसंबर को लघु सचिवालय गुड़गांव में बेलसोनिका यूनियन के मजदूर और अन्य मजदूर संगठनों ने जुलूस निकाला और जुलूस के बाद एक सभा डीसी कार्यालय के बाहर की। सभा के बाद प्रबंधन और ट्रेड यूनियन रजिस्टर का पुतला फूंका और डीसी महोदय के माध्यम से अपनी मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को दिया।
उल्लेखनीय है कि 3 दिसंबर को बेलसोनिका यूनियन ने अपने संघर्ष को आगे बढ़ते अन्य मजदूर-मेहनतकशों की संघर्ष के साथ एकजुटता बनाने के लिए एकजुटता सभा का आयोजन किया था। जिसमें हरिद्वार, फरीदाबाद, साहिबाबाद और गुड़गांव के विभिन्न मजदूर संगठन और यूनियनों ने भागीदारी की। इस एकजुटता सभा में तय किया गया कि 12 दिसंबर को बेलसोनिका प्रबंधन और ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार के खिलाफ पुतला दहन होगा और ज्ञापन दिया जाएगा।

गुड़गांव में जुलूस, सभा, पुतला दहन, व ज्ञापन
उसी के तहत 12 दिसंबर को लघु सचिवालय गुड़गांव में बेलसोनिका यूनियन के मजदूर और अन्य मजदूर संगठनों ने जुलूस निकाला, सभा की, प्रबंधन व ट्रेड यूनियन रजिस्टर का पुतला फूंका और डीसी के माध्यम से अपनी मांगों का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार को भेजा।
डीसी कार्यालय के बाहर हुई सभा में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने बेलसोनिका यूनियन और मज़दूरों के संघर्ष का समर्थन किया और इस लड़ाई में अपनी क्षमता भर भूमिका निभाने का संकल्प किया।
वक्ताओं ने कहा कि आज जब बड़ी-बड़ी सेंटर ट्रेड यूनियनें और बड़ी कंपनियों की यूनियन सिर्फ अपने वेज सेटेलमेंट ही कर रही है ऐसे में बेलसोनिका यूनियन और मजदूरों ने छंटनी के खिलाफ में एकजुटता कायम की है साथ ही नासूर बन चुकी ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ भी संघर्ष छेड़ा है।
बेलसनिका यूनियन ने एक ही यूनियन में स्थाई और ठेका मजदूर को सदस्यता देने के सवाल को सामने रखा है। जो वर्गीय एकता का आधार है।
सभा को संबोधित करते हुए बेलसोनिका यूनियन के प्रतिनिधियों ने बताया है कि अब संघर्ष और भी बेहतरीन तरीके से आगे लड़ा जाएगा प्रबंधन ने जो मजदूरों की एकता को तोड़ने का प्रयास किया वह असफल हो गया है। अब हम मजदूर कंपनी के अंदर और बाहर दोनों जगह अपनी लड़ाई को लड़ेंगे और यूनियन अपने “एक मजदूर की नौकरी पर हमला सब मजदूर की नौकरी पर हमले” के सिद्धांत में कायम रहेगी और अपनी इस एकजुटता के दम पर निकाले गए सभी साथी कम पर जाएंगे।
कार्यक्रम में बेलसोनिका यूनियन के ए और सी शिफ्ट के मजदूरों समेत प्रगतिशील महिला एकता केंद्र, इंकलाबी मजदूर केंद्र, श्रमिक संग्राम कमेटी, मारुति स्ट्रगलिंग कमेटी और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की।
अन्य जगहों पर भी प्रतिरोध की आवाज़
संघर्षरत बेलसोनिका यूनियन के पक्ष में रुद्रपुर, पंतनगर, हरिद्वार व फरीदाबाद में भी मज़दूर संगठनों व यूनियनों ने प्रदर्शन किया और हरियाणा के मुख्य मंत्री को ज्ञापन भेजा।
इस कार्यवाही के दौरान विभिन्न मजदूर संगठनों- इंकलाबी मज़दूर केंद्र, मजदूर सहयोग केंद्र, श्रमिक संग्राम कमेटी, मारुति स्ट्रगलिंग कमेटी, औद्योगिक ठेका मजदूर यूनियन, ठेका मजदूर कल्याण समिति एवं एटक; साथ ही विभिन्न फैक्टरी यूनियनों- मानेसर की बेलसोनिका यूनियन, फरीदाबाद की वीनस यूनियन, हरिद्वार की भेल मजदूर ट्रेड यूनियन, राजा बिस्कुट मजदूर संगठन, फ़ूड्स श्रमिक यूनियन, एवरेडी मजदूर यूनियन एवं एच एन बी एवं रुद्रपुर (सिडकुल) की इंट्रार्क पंतनगर व किच्छा की यूनियन, ऑटोलाइन, लुकास टीवीएस, रॉकेट रिद्धि सिद्धि इत्यादि यूनियनों के साथ ही प्रगतिशील महिला एकता केंद्र आदि की भागीदारी रही।

हरियाणा के मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में मांग-
- तत्काल यूनियन का रजिस्ट्रेशन बहाल किया जाये।
- रजिस्ट्रार ट्रेड यूनियन, हरियाणा पर सख्त कार्यवाही की जाये।
- स्थायी कार्य पर स्थायी रोजगार के कानूनी प्रावधान को लागू किया जाये।
- नौकरी से बर्खास्त सभी मजदूरों को तत्काल काम पर वापस लिया जाये।
- फर्जी दस्तावेजों का बहाना बनाकर की जा रही मजदूरों की छंटनी पर रोक लगाई जाये।
- सभी लंबित सामूहिक मांग पत्रों का सम्मानजनक समाधान किया जाये।