घटना मरुधर प्राइवेट लिमिटेड सीमेंट ब्लॉक फैक्ट्री की है, जहाँ मशीन पर अपने सहकर्मियों के साथ काम करने के दौरान श्रमिक मोहनलाल का दुखद निधन हो गया।
दूदू जिले के मौजमाबाद थाना क्षेत्र के पालू कला में मरुधर प्राइवेट लिमिटेड सीमेंट ब्लॉक फैक्ट्री में मशीन पर काम करने के दौरान हादसे में एक युवक की मौत हो गई।
मंगलवार दोपहर एक बजे पालू कला निवासी मोहनलाल पुत्र कल्याण में बलाई का सीमेंट ब्लॉक फैक्ट्री में काम करते समय संतुलन बिगड़ने से चलती मशीन में गिर गया। हादसे में मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में पालू कला निवासी मोहन पुत्र कल्याण मल बलाई पिछले 6 वर्षों से सीसी सीसी ब्लॉक फैक्ट्री मे काम करता था।हादसे के समय मोहन और उसके साथी मशीन पर काम कर रहे थे। मोहन को तुरंत दूदू जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर मोहन के घर वाले भी पोस्टमार्टम रूम पहुंच गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मृतक परिवार में अकेला ही रहता था। मृतक के भाई शंकर लाल ने मौजमाबाद थाने में हादसे को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
दैनिक भास्कर से साभार