राजस्थान: बीकानेर में ऊन फैक्ट्री में मशीन में फंसने से एक मज़दूर की हुई दर्दनाक मौत

factory_accident

काम के दौरान श्रमिक मशीन के रोलर में फंस गया और मशीन ने उसे अंदर खींच लिया। उसका सर मशीन में फंसने से पूरी तरह से कुचलता चला गया। शरीर क्षत-विक्षत हो गया।

राजस्थान के बीकानेर जिले में एक ऊन बनाने की फैक्ट्री में मशीन में फंसने से एक मज़दूर की मौत हो गई। ऊन पैकिंग के दौरान उसकी गर्दन मशीन में आ गई। जो रोल होते हुए आगे बढ़ी तो वह मशीन में फंस गया, सिर धड़ से अलग हो गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इससे फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई।

बीकानेर की कोटगेट थाना पुलिस ने बताया कि रानी बाजार में स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में ऊन की फैक्ट्री है। वहां पर ऊन को साफ करने से लेकर उसकी पैकिंग करने तक का काम होता है। फैक्ट्री में लंबे समय से भीलवाड़ा जिले का रहने वाला भंवर सिंह काम कर रहा था। मृतक श्रमिक कुछ अन्य मज़दूरों के साथ छोटे-छोटे रोल बनाकर मशीन से साफ कर इन्हें पैक करने का काम करता था।

सिर रोलर मशीन फंस गया

भंवर सिंह सुबह काम पर पहुंचा था। सहकर्मी मज़दूरों के अनुसार काम शुरू करने के कुछ घंटे बाद ही उसकी बनियान मशीन के रोलर में फंस गई और मशीन ने उसे अंदर खींच लिया। उसका चेहरा और सर मशीन में फंसने के कारण पूरी तरह से कुचलता चला गया। शरीर क्षत-विक्षत हो गया। जब तक मशीन बंद की गई तब तक भंवर सिंह की जान जा चुकी थी।

मज़दूर साथियों ने फैक्ट्री मालिक और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। भीलवाड़ा में भंवर सिंह के परिवार को भी इसकी सूचना दी गई है। इससे परिवार में कोहराम मैच गया। फिलहाल फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है।