बजाज ऑटो लिमिटेड, पंतनगर में साढ़े तीन साल के लिए सीटीसी में ₹15,000 का समझौता सम्पन्न

स्थाई श्रमिकों के लिए कुल वेतन बढ़ोत्तरी ग्रेड के अनुसार ₹15000 से ₹13000 की होगी, जिसका 50 फीसदी बेसिक में समायोजित होगा। इसके साथ ही अन्य सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी हुई है।
पंतनगर (उत्तराखंड)। बजाज ऑटो लिमिटेड कंपनी, पंतनगर (ऊधम सिंह नगर) के प्रबंधन और श्रमिक पक्ष के बीच ग्रेड के अनुसार ₹15000 से ₹13000 तक का साढ़े तीन साल के लिए सीटीसी में वेतन समझौता संपन्न हो गया है। समझौते के तहत पहले साल कुल वेतन वृद्धि का 60 फीसदी और दूसरे व अंतिम साल 20-20 फीसदी की बढ़ोत्तरी होगी।
इस समझौते के तहत ग्रेड-5 के लिए ₹15000, ग्रेड-4 के लिए ₹14000 तथा ग्रेड-1 से 3 के लिए ₹13000 की बढ़ोत्तरी होगी, जिसका 50 फीसदी बेसिक में समायोजित होगा। इसके साथ ही अन्य सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी हुई है। समझौते की अवधि दिनांक 01/06/2023 से 30/11/2026 तक कुल 42 माह की है।
समझौते का लाभ कंपनी के 691 स्थाई श्रमिकों को मिलेगा। अस्थाई श्रमिक एकबार फिर समझौते से बाहर हैं।
ज्ञात हो कि पिछले समझौते की अवधि 31 मई 2023 को समाप्त हो गई। नए समझौते के लिए बजाज ऑटो लिमिटेड इम्पलाइज संघ रुद्रपुर ने इस साल 7 फरवरी को अपना माँगपत्र दिया था, जिसपर कई दौर की वार्ताओं के बाद बीते 19 जुलाई को समझौता सम्पन्न हो गया है।
समझौता के मूल बिंदु-
वेतन में बढ़ोत्तरी-
★ यह समझौता दिनांक 01/06/2023 से 30/11/2026 (42 माह) की अवधि के लिए है।
★ सीटीसी में कुल वेतन वृद्धि का पहले साल 60 फीसदी और दूसरे व अंतिम साल 20-20 फीसदी मिलेगा।
★ ग्रेड के अनुसार समझौता राशि-
- U-5 ग्रेड ₹15,000 (9,000+3,000+3,000)
- U-4 ग्रेड ₹14,000 (8,400+2,800+2,800)
- U-1 से 3 ग्रेड ₹13,000 (7,800+2,600+2,600)
★ वेतन वृद्धि का 50% बेसिक (मूल वेतन) में समायोजित होगा।
★ परिवर्तनीय महंगाई भत्ता फिक्सड डीए में एकमुश्त ₹6445 समायोजित होगा।
(सीटीसी में बेसिक, फिक्सड डीए, सभी भुगतान योग्य भत्ते, एलटीए, बोनस, ग्रेजुटी, पीयूएफ, मेडिक्लेम प्रीमियम आदि शामिल)
अन्य सुविधाएं-
★ कम्पनी की ओर से ₹10 लाख का बीमा की सुविधा;
★ अटेंडेंस अवार्ड, रेगुलर अटेंडेंस बोनस आदि सुविधाओं में बृद्धि।
19 जुलाई को सम्पन्न समझौते पर बजाज ऑटो लिमिटेड इम्पलाइज संघ रुद्रपुर की ओर से अध्यक्ष लोकेश कुमार, महामंत्री अभिजीत सिंह, नितिन कौशिक, अतुल पुंडीर, शुभम चौहान, रोहित कुमार और पुष्कर अधिकारी ने जबकि प्रबंधन की ओर से कैलाश जंजारी, अरुण टोंक, पीयूष प्रकाश श्रीवास्तव, मिलिंद हुंडेकर आदि के हस्ताक्षर हैं।
संपन्न समझौता सहायक श्रम आयुक्त प्रशांत कुमार के समक्ष हस्ताक्षरित हुआ और पंजीयन के लिए दाखिल हो गया है।
अस्थाई श्रमिक समझौते से बाहर
जैसी की एक परंपरा बन गई है, कंपनियों में वेतन व सुविधाओं के लिए जो भी समझौता होता है, वह स्थाई श्रमिकों के लिए ही होता है। यूनियनें भी केवल स्थाई श्रमिकों के हित के लिए सक्रिय रहती हैं और अपने साथ काम करने वाले अस्थाई मज़दूरों के लिए कोई भी पहल नहीं लेतीं। इस तरह बेहद कम वेतन व सुविधाओं में कार्यरत अस्थाई और स्थाई मज़दूरों के वेतन का अंतर लगातार बढ़ता जाता है।
बजाज ऑटो के इस समझौते से भी अस्थाई श्रमिक एकबार फिर बाहर हैं।