रायपुर: फैक्ट्री में काम के दौरान मज़दूर की मौत, ग्रामीणों ने फैक्ट्री घेरा, मुआवजे की मांग

नाराज ग्रामीण बड़ी संख्या में फैक्ट्री के बाहर पहुंचे और फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित विरांस पेपर मिल में काम के दौरान भूसे के नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। इसके बाद फैक्ट्री के बाहर जुटे आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रबंधन की लापरवाही का आरोप लगाकर धरना दिया और मुआवजे की माँग की।
खबर के अनुसार रायपुर जिले के धरसीवां के मोहदा तरपोंगी स्थित विरांस पेपर मिल में काम के दौरान भूसा में दबने से एक श्रमिक रेवाराम साहू की मौत हो गई। घटना रविवार शाम की है। फैक्ट्री में श्रमिक की मौत पर ग्रामीणों में आक्रोश है। नाराज ग्रामीण बड़ी संख्या में फैक्ट्री के बाहर पहुंचे।
ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों को मुआवजा और घर के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। लेकिन ग्रामीणों के घंटों आंदोलन के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से कोई सामने नहीं आया।
इधर, सूचना मिलते ही धरसीवां टीआई पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल फैक्ट्री के बाहर ग्रामीण 30 लाख मुआवजा और बच्चे को नौकरी के साथ पत्नी को पेंशन की मांग को लेकर देर रात तक अड़े रहे। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।