मुजफ्फरनगर: खेत में रोलर चलकर बनाया हेलीपैड, सीएम का जहाज उड़ा, मुआवजा से मुकरा प्रशासन

730b9eb4-2db2-4a26-96b7-c2daa6bbe5c5

प्रशासन ने किसान की जमीन में खड़ी गन्ने की फसल पर रोलर चलवाकर हेलीपैड बनाया था। मुआवजा देने का आश्वासन दिया, मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ा, किसान का मुआवजा गायब!

27 मई। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में प्रशासन का शर्मनाक रवैया प्रकाश में आया है। बीते गुरुवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुँचे थे। कार्यक्रम स्थल पर हेलीपैड के लिए एक किसान की 5 बीघा फसल जोत दी गई, जिसके एवज में प्रशासन ने किसान को मुआवजा देने का वादा किया था।

लेकिन जिला प्रशासन ने मुआवजा देने से मना कर दिया। प्रशासन ने मुआवजे के बदले हेलीपेड की ईंट देने को कहा था, किंतु अब वह भी नहीं दे रहा है। किसान ने मुआवजे की माँग को लेकर हंगामा किया, मौके पर पहुँची पुलिस और पीड़ित किसानों के बीच तीखी बहस भी हुई।

विदित हो, कि प्रशासन ने तुलसीपुर गाँव में किसान महीपाल की पाँच बीघा जमीन में खड़ी गन्ने की फसल पर रोड रोलर चलवाकर हेलीपैड बनाया गया था। इससे पहले किसान को एसडीएम ने मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया था। इसके बाद हेलीपैड और सेफ हाउस बनाए गए। दोपहर में मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उड़ा तो किसान ने जमीन का मुआवजा दिलाने की माँग की।

लेकिन किसी भी अधिकारी ने किसान की बात नहीं सुनी। वहीं इस मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसडीएम का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि नियमानुसार किसान को मुआवजा दिलाया जाएगा। किसान को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।