गुड़गांव: मई दिवस पर मानेसर औद्योगिक क्षेत्र में मज़दूर एकजुट हक़ की आवाज करेंगे बुलंद

gudaganv_mayday

ऐलान: जिस तरीके से मजदूरों को निकाला जा रहा है, समझौतों की पालना नहीं हो रही, माँगपत्र पर समझौता नही हो रहा, श्रम कानूनों की अनदेखी हो रही है, उसको यूनियनें बर्दास्त नही करेंगी।

गुड़गांव (हरियाणा)। ट्रेड यूनियन कोंशिल (TUC) की मीटिंग मे मई दिवस मानेसर में मनाने का कार्यक्रम तय हुआ है। 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर मानेसर औद्योगिक क्षेत्र में पूरे इलाके के मज़दूर पूरे दमखम और एकता के साथ हक़ की आवाज बुलंद करेंगे।

मंगलवार, 25 अप्रैल को ताऊ देवीलाल पार्क मानेसर मे हुई बैठक में विभिन्न यूनियनों-संगठनों ने गुड़गांव-मानेसर-धारूहेरा औद्योगिक एरिया में बढ़ती जा रही श्रमिक अशांति पर गहरी चिन्ता जाहिर की। जिसमे प्रमुख रूप से बेलसोनिका यूनियन, नपीनों आटो यूनियन, मुंजाल शोवा यूनियन, स्नोह इंडिया यूनियन आदि के विवाद शामिल हैं।

मज़दूर नेताओं ने कहा कि जिस तरीके से मजदूरों को निकाला जा रहा है, समझौतों की पालना नहीं की जा रही, सामूहिक मागपत्र पर समझौता नही किया जा रहा है, श्रम कानूनों की अनदेखी हो रही है, उसको बर्दास्त नही किया जाएगा।

सभी यूनियनों-संगठनों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि ऐसे हालत में सभी को इक्कठे करके बड़े आंदोलन की तरफ बढ़ा जाएगा।

मीटिंग की अध्यक्षता कॉमरेड रमेश स्मोटा महासचिव होंडा यूनियन ने तथा संचालन का. अनिल पवार ने किया। मीटिंग में ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया जिसमे एआईटीयूसी, एचएमएस, सीआईटीयू, आईएनटीयूसी, एआईयूटीयूसी, मारुति संघ, एमएसके, स्वतंत्र यूनियन शामिल थे।

इनमें प्रमुख रूप से एआईटीयूसी से कॉम. कुलदीप सिंह, सीआईटीयू से कॉम. सतबीर सिंह, एचएमएस से कॉम. जसपाल राणा, एआईयूटीयूसी से कॉम. शवर्ण कुमार गुप्ता, कॉम. रामकुमार प्रधान रीको आटो यूनियन, इंटक से श्री प्रवेश त्यागी, मनोज कुमार, चंदन सिंह, प्रवीन कुमार मुंजाल शोवा यूनियन, मनोज कुमार, संदीप सिंह सुजुकी पावर ट्रेन यूनियन, सुनिल कुमार, रोहित लुमैक्स आटो यूनियन, खुशीराम मजदूर सहयोग केंद्र, अमरेंद्र शर्मा गुरुदेव, राजेश कुमार, मारुति सुजुकी, अजीत सिंह सुनील कुमार बेलसोनिका यूनियन, राजेश कुमार हिताची ठेका मजदूर, करतार सिंह, जय सिंह सतपाल मलिक सनोह इंडिया यूनियन, हरि प्रकाश शर्मा सुभाष कपारो मारुति यूनियन, अवधेश कुमार, जगबीर, सोमनाथ शुक्ला सनबीम यूनियन, नरपत सिंह बजाज मोटर्स यूनियन, सुनील कुमार सत्यम आटो यूनियन आदि ने अपने-अपने विचार रखे।