हरियाणा: सफाई कर्मचारियों का क्रमिक भूख हड़ताल जारी; 20 अक्टूबर से बड़े आंदोलन की चेतावनी

0
0

चेतावनी: सभी कच्चे सफाई व सीवर कर्मियों को पक्का करने आदि मांगें नहीं मानी तो उपचुनाव से भाजपा सरकार को हरियाणा से साफ करने के लिए आंदोलन का बिगुल फूंकेंगे।

हरियाणा भर के सफाई कर्मचारी अपनी मांगें पूरी ना होने से हरियाणा सरकार से खासे खफा हैं। सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से सरकार के खिलाफ विरोध जता रहे हैं, पर इस बार सफाई कर्मचारियों ने सरकार पर वोट की चोट मारने का बड़ा ऐलान करते हुए आंदोलन की घोषणा की है। इसके तहत दो दिवसीय क्रमिक अनशन का ऐलान, फिर दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान 20 अक्तूबर तक मांंगें नहीं मानी गईं तो भाजपा सरकार का हरियाणा से सफाया करने के लिए बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी है।