बस्ती: सीएमओ कार्यालय पर संविदा कर्मियों ने जड़ा ताला, चार घंटे बंधक बने रहे अधिकारी

कर्मी इतने आक्रोशित थे कि वह खाते में मानदेय भेजे जाने से नीचे कुछ और सुनने को तैयार नहीं थे। अंतत: एडी हेल्थ के खाते में मानदेय भेजे जाने के आश्वासन पर गेट का ताला खोला।
मानदेय न मिलने से नाराज स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों ने सोमवार को सुबह 11 बजे सीएमओ कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। इसके बाद वे गेट के सामने धरने पर बैठ गए। आंदोलन एडी हेल्थ के मंगलवार तक भुगतान के आश्वासन के बाद अपराह्न तीन बजे समाप्त हुआ। इस दौरान चार घंटों तक विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, फरियादी व कई दिव्यांगजन अंदर ही फंसे रहे।
जानकारी के मुताबिक सीएमओ कार्यालय से लेकर सभी सीएचसी/पीएचसी में विभिन्न कार्यक्रमों में एनएचएम, आउटसोर्सिंग के तहत संविदा कर्मियों की तैनाती है। इन्हें मानदेय का भुगतान एनएचएम के बजट से होता है। पिछले छह माह से सीएमओ के स्थायी रूप से न रहने के कारण इन कर्मियों का मानदेय बाधित है।
कर्मियों की ओर से बार-बार ज्ञापन देने व आंदोलन के बाद भी अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया। अधिकारी केवल कागजी घोड़े दौड़ाते रहे। आंदोलनरत कर्मियाें का कहना है कि 15 अगस्त तक भुगतान का आश्वासन उन्हें दिया गया था, लेकिन जब भुगतान नहीं हुआ तो विवश होकर धरने का रास्ता अपनाना पड़ा।
सूचना पर पहुंचे सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर शैलेष दुबे ने कर्मियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कर्मी इतने आक्रोशित थे कि वह खाते में मानदेय भेजे जाने से नीचे कुछ और सुनने को तैयार ही नहीं थे। अंतत: एडी हेल्थ एडी हेल्थ डॉ सीपी कश्यप के मंगलवार तक खाते में मानदेय भेजे जाने के आश्वासन पर कर्मचारियों ने आंदोलन समाप्त करते हुए गेट का ताला खोला।
अमर उजाला से साभार