उत्तराखंड: जल संस्थान संविदा श्रमिक हड़ताल पर; समय से मानदेय व नियमितीकरण की माँग

0
0

श्रमिकों को अल्प मानदेय पर काम करना पड़ता है, वह भी समय पर नहीं मिलता। श्रमिकों को अप्रैल 2021 से अब तक के महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं किया गया है।

बागेश्वर। एक साल से रुके महंगाई भत्ते का भुगतान करने और समय पर मानदेय का भुगतान करने की मांग को लेकर जल संस्थान के संविदा श्रमिकों ने बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी है। श्रमिकों ने जल संस्थान कार्यालय के परिसर में धरना देकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। समस्याओं का निदान होने तक आंदोलन पर डटे रहने की चेेतावनी दी।

संविदा श्रमिक संघ के मंडलीय उपाध्यक्ष पूरन चौबे के नेतृत्व में श्रमिकों का आंदोलन शुरू हुआ। संगठन के शाखा मंत्री नवीन चंद्र पांडेय ने बताया कि श्रमिकों को अल्प मानदेय पर काम करना पड़ता है, वह भी समय पर नहीं दिया जाता। मार्च से मई तक का मानदेय इस महीने दिया गया जबकि जून का मानदेय अब भी नहीं मिला है। कहा कि समय पर मानदेय नहीं मिलने से अक्सर कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। श्रमिकों को अप्रैल 2021 से अब तक के महंगाई भत्ते का भुगतान नहीं किया गया है। श्रमिकों ने पीएफ, जीवन बीमा सहित अन्य समस्याओं का भी जल्द निदान करने की मांग की है। यहां शाखा अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट, पूरन सिंह, रमेश पांडेय, नंदन प्रसाद, शादाब खान, दीवान सिंह, आनंद सिंह मेर आदि रहे।

जल संस्थान के पीटीसी मजदूर धरने पर

अल्मोड़ा। उत्तराखंड जल संस्थान पीटीसी मजदूर यूनियन जिला इकाई के आह्वान पर जल संस्थान के पीटीसी मजदूरों ने मंगलवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में धरना दिया। उन्होंने नियमितीकरण करने समेत विभिन्न लंबित मांगों के लिए सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वक्ताओं ने कहा कि वह विभाग में दशकों से कार्य कर रहे हैं, इसके बावजूद उनका मानदेय नहीं बढ़ सका है। यह नाकाफी मानदेय भी बहुत देर में मिलता है। इससे उनकी समस्याएं बढ़ जाती हैं। आरोप लगाया कि नई योजनाओं के नाम पर पीटीसी मजदूरों का उत्पीड़न किया जाता है जो कि स्वीकार्य नहीं है।

उन्होंने नियमितीकरण की भी मांग की। आरोप लगाया कि सरकार उनके साथ दोहरा बरताव कर रही है। किशन सिंह भंडारी की अध्यक्षता में शंकर लाल ने संचालन किया। धरने में जीवन डांगी, बाला दत्त, दलीप सिंह, शिवराज सिंह, जमुना दत्त, शंकर लाल, राजेंद्र सिंह, कृष्ण राम, प्रताप राम, त्रिलोक सिंह नेगी आदि शामिल हुए।

अमर उजाला से साभार