धनबाद: 20 दिन से कोलियरी बंद, मज़दूरों ने खोलने की माँग पर किया प्रदर्शन

dhanabad_col_workars

दो दिन का अल्टिमेटम देकर मज़दूरों ने कहा कि बेल्ट की मरम्मत के बहाने एक जून से कोलियरी का काम बंद है। इससे 400 ठेका मजदूरों के समक्ष रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है।

धनबाद (झारखंड)। धनबाद के झरिया स्थित सेल की जीतपुर कोलियरी में मेंटेनेंस के नाम पर पिछले 20 दिनों से कामकाज ठप है। ठेका मज़दूर बेरोजगार हो गए हैं।

इससे गुस्‍साए ठेका मजदूरों ने 20 जून को महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। जीएम व सेल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और काम शुरू करने की माँग की।

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे असंगठित मजदूर मोर्चा के शाखा सचिव सुरेश सिंह ने कहा कि‍ जीएम ने बेल्ट की मरम्मत के बहाने पिछले एक जून से कोलियरी का काम बंद करा दिया है। इससे 400 ठेका मजदूरों के समक्ष रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है। अगर प्रबंधन ने दो दिन में काम शुरू नहीं कराया, तो मजदूर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।