आगरा की जूता फैक्ट्री में फिर लगी आग, मची अफरा-तफरी

Untitled-design-6-4 agra

कुछ माह पूर्व भी फैक्ट्री में आग लग चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के समय वहां श्रमिक काम कर रहे थे, जबकि फैक्ट्री संचालक ने फैक्ट्री बंद होने की बात कही।

आगरा के जीवनी मंडी क्षेत्र में जूता फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के समय वहां कर्मचारी काम कर रहे थे, जबकि फैक्ट्री संचालक ने फैक्ट्री बंद होने की बात कही है। बता दें की कुछ माह पूर्व भी इस फैक्ट्री में आग लग चुकी है। फायर इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह ने फैक्ट्री संचालक पर कार्रवाई की बात कही है।

जानकारी के मुताबिक, आगरा के थाना छत्ता अंतर्गत जीवनी मंडी अंतर्गत चंदा पान वाली गली में आरके इंटरप्राइजेज की जूता फैक्ट्री है। शुक्रवार सुबह यहां अचानक धुंआ उठता देख लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। रिहायशी इलाके में फैक्ट्री होने के कारण आस पास के मकानों से लोग बाहर निकल आये।फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान लाखों का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। स्थानीय लोग घटना के वक्त अंदर 1 दर्जन कर्मचारियों के होने की बात कह रहे हैं पर फायर ब्रिगेड और फैक्ट्री संचालक द्वारा इस बात से इंकार किया गया है।

जिस जगह फैक्ट्री थी वहां का रास्ता काफी संकरा था और वहां फायर सिक्युरिटी के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। फैक्ट्री संचालक द्वारा कोई एनओसी न लिए जाने की बात सामने आई है। फ़ायर इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह का कहना है की आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। यहां पहले भी आग लगी थी , फैक्ट्री की एनओसी की जांच की जा रही है। संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें की आगरा में रिहायशी इलाकों में बारूद के ढेर की तरह सैकड़ों फैक्ट्रियां संचालित हैं पर प्रशासनिक स्तर से कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है।

दैनिक भास्कर से साभार