फैक्ट्री के बाहर लोगों ने संचालक पर सुरक्षा संसाधन उपलब्ध नहीं करवाने और लापरवाही के चलते मौत का आरोप लगाया, मृतक के आश्रितों को मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.
उदयपुर के हिरणमगरी थाना इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में काम कर रहे युवक की दुर्घटना में मौत हो गई. इसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजन और ग्रामीणो ने फैक्ट्री के बाहर धरना दे दिया. वहीं, ऐतिहासिक फैक्ट्री के बाहर पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है.
बताया जा रहा है कि यह हादसा थाना क्षेत्र के उमरडा क्षेत्र में स्थित फास्फेट फैक्ट्री में हुआ. जहां, खारवा निवासी हेमंत कुमार उम्र 20 वर्ष फैक्ट्री के अंदर काम कर रहा था. इसी दौरान वह क्रेशर के बेल्ट में फंस गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
फैक्ट्री में हुए इस हादसे के बाद वहां हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर हिरणमगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को एमबी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए.
फैक्ट्री के बाहर जमा हुए लोगों संचालक पर पर्याप्त सुरक्षा संसाधन उपलब्ध नहीं करवाने और लापरवाही के चलते हेमंत की मौत होने का आरोप लगाया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मृतक के आश्रितों को मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. मौके पर सुरक्षा के लिहाज से एहतियातन अतिरिक्त पुलिस जाब्ता मौके पर बुलाया गया है.
फैक्ट्री मालिक और प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों के बीच वार्ता का दौर जारी है. पुलिस आपसी समजाइश कर मामले को शांत करवाने में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू करेगी.