रुद्रपुर: पीएम मोदी की चुनावी रैली का विरोध करने जा रहे किसानों को गिरफ्तार कर किया नजरबंद

0
0

किसानों ने कहा कि किसान और मज़दूर विरोधी भाजपा के खिलाफ किसान अपने मताधिकार का प्रयोग करके वायादाखिलाफ़ी और किसान आंदोलन के शहीद किसानों की मौत का बदल लेंगे।

रुद्रपुर (उत्तराखंड)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर में आयोजित रैली के विरोध में किसानों का जत्था गदरपुर में काले झंडे लेकर एकत्रित हो गया। पुलिस प्रशासन ने सभी किसानों को रुद्रपुर रैली स्थल में जाने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मोदी की रैली के विरोध में शनिवार को गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर में किसान काले झंडे हाथ में लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रुद्रपुर रैली स्थल पर जाने लगे। किसानों ने मोदी की रैली मे जा रहे वाहनों को काले झंडे दिखाए।

इस बीच पहले से अलर्ट पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने उनको रोकने का प्रयास किया। लेकिन किसानों की दृढ़ता के बाद फोर्स ने बल प्रयोगकर गिरफ्तार कर लिया और थाने में नजरबंद कर दिया।

रैली के बाद गिरफ्तार सभी किसानों को छोड़ दिया गया।

किसान नेताओं ने कहा कि ऐतिहासिक किसान आंदोलन के दबाव में विधान सभा चुनावों को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लिया, लेकिन बाद में अपने वायदों से मुकर गए। मोदी-भाजपा ने किसानों के साथ धोखा किया।

किसान नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी कॉर्पोरेट जगत के सामने नतमस्तक होकर देश की जनता को झूठे सपने दिखाया और महँगाई की आग में झोंक दिया। आज देश में बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर है।

किसानों ने कहा कि किसान और मज़दूर विरोधी भाजपा के खिलाफ किसान अपने मताधिकार का प्रयोग करके किसान आंदोलन के शहीद किसानों की मौत का बदल लेंगे।

नजरबंद किसानों ने गदारपुर थाने में ही मोदी विरोधी नारे लगाए।

https://mehnatkash.in/2022/02/04/modi-yogi-government-cheated-farmers-cheated-the-public-farmers-will-campaign-in-electoral-states/

विरोध-प्रदर्शन करने वाले किसानों में कर्म सिंह पड्डा, सलविंदर सिंह कलसी, राजेंद्र सिंह मक्कड़, गुरमेल सिंह, जसवंत सिंह, संतोष सिंह रंधावा, करमजीत सिंह, प्रताप सिंह, राजेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, सतनाम सिंह, रघुवीर सिंह, गुरबख्श सिंह, रणवीर सिंह, दलजीत सिंह रंधावा, सुखवंत सिंह, रंजीत सिंह, मुकेश सिंह, करनैल सिंह बटला आदि रहे।