झारखंड: 25 सूत्री मांगों को लेकर अराजपत्रित कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, आंदोलन करेंगे तेज

0
0

पुरानी पेंशन नीति लागू करने, समान कार्य के लिए समान वेतन, संविदा कर्मियों को नियमित करने, आउटसोर्सिंग कर्मियों को न्यूनतम मानदेय की गारंटी आदि मांगें शामिल हैं।

हजारीबाग, जासं। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के निर्देशानुसार 25 सूत्री मांगों को लेकर महासंघ की जिला शाखा ने पुराने समाहरणालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। मौके पर बतौर पर्यवेक्षक झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी के प्रदेश अध्यक्ष कुमुद सिन्हा उपस्थित थे।

धरने को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री विमल किशोर सिन्हा ने कहा कि सरकार अपने पास हमारी चिर लंबित 25 सूत्री मांगो को जल्द पूरी करे, अन्यथा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ आंदोलन करने के लिए विवश होगा। वहीं संरक्षक के डी सिंह ने कहा कि मांगों की पूरी करने के लिए पूरे राज्य में धरना कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। साथ ही धरना के बाद उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को चिरलंबित मांगों को पूरी करने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा।

मौके पर मौजूद अन्य वक्ताओं ने भी मांगों को लेकर कहा कि पुरानी पेंशन नीति लागू करने, समान कार्य के लिए समान वेतन, संविदा पर नियुक्त कर्मियों की सेवा नियमित करने, आउटसोर्सिंग कर्मियों को न्यूनतम मानदेय की गारंटी देना आदि शामिल हैं। धरना कार्यक्रम में कुमुद कुमार सिन्हा, अर्जुन महतो, मीना कुमारी, मो शमशाद हुसैन, नरेश कुमार दास, भोला लाल, वीरेंद्र प्रसाद, मो मोकिम अख्तर, मो तारिक जमील, उदय कुमार, शैलेन्द्र कुमार सिन्हा, अभय कुमार, श्रवण कुमार, विजय राम, अजीत कुमार पांडेय, नीरज कुमार सहित बडी संख्या में कर्मचारी महासंघ के सदस्य उपस्थित थे।

जागरण से साभार