फैक्ट्री में महिला के बाल मशीन में उलझे, गला कसा, खोपड़ी उडी; दर्दनाक मौत

Belarus_mahila_hadasa

हादसे की शिकार 21 वर्षीय महिला के पिता ने कहा कि फैक्ट्री में सुरक्षा नियम तोड़े गए हैं। हादसे ने दो लोगों की जान ले ली, बेटी सात हफ्ते की प्रेग्नेंट थी। फैक्ट्री में महिला का पहला दिन था।

बोरिसोव (बेलारूस)। हादसे की शिकार एक महिला असिस्टेंट की नौकरी के लिए फैक्ट्री में इंटरव्यू देने गई गई थी। प्लांट भ्रमण के दौरान एक मशीन में उसके बाल उलझ गए, जिससे उसका गला कस गया। उसकी खोपड़ी उखड़ गई। बाद में उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दर्दनाक हादसे के वक्त महिला 7 हफ्ते की प्रेग्नेंट थी।

बेलारूस की स्वरमेट फैक्ट्री की घटना

‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला बेलारूस के बोरिसोव का है, जहां 21 साल की उमिदा नज़रोवा शॉप असिस्टेंट की जॉब के लिए वेल्डिंग तार और इलेक्ट्रोड का उत्पादन करने वाली स्वरमेट फैक्ट्री गई थी।  

इंटरव्यू के दौरान मशीनों की जानकारी के लिए उमिदा नज़रोवा को प्लांट घुमाने ले गए। इसी दौरान फैक्ट्री में लगी एक मशीन के पास गुजरते हुए उमिदा के बाल उसमें उलझ गए। अपने ही बालों से उसका गला दब गया, उसका सिर भी फट गया।

20 दिन बेहोश रहने के बाद मौत

लहूलुहान हालत में आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। 20 दिन बेहोशी की हालत में रहने के बाद उमिदा की मौत हो गई। 

उमिदा की मां ओल्गा ने कहा- ‘उसका सिर, गला घायल हो गया था। उसके बाल उसी के गले में लिपट गए थे क्योंकि मशीन ने उसे खींच लिया था।‘

उमिदा के पिता दिमित्री ने कहा कि फैक्ट्री में सुरक्षा नियम तोड़े गए हैं। उन्होंने कहा- ‘हादसे ने दो लोगों की जान ले ली, बेटी सात हफ्ते की प्रेग्नेंट थी।‘

बेलारूस की जांच समिति का कहना है कि फैक्ट्री का एक कर्मचारी उमिदा को दिखा रहा था कि मशीन कैसे काम करती है, जबकि दूसरा कर्मचारी रजिस्टर में रिकॉर्ड लिखने में व्यस्त था। जब उसने अपना सिर घुमाया, तो देखा कि उमिदा बेहोश पड़ी है, उसके बाल मशीन में उलझे हुए थे।

बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई। फैक्ट्री ने महिला के अंतिम संस्कार का खर्च पीड़ित के परिजनों को दिया है। हालांकि किसी मुआवजे की बात सामने नहीं आई है।