पहले चरण में 7 दिसंबर से संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ कर्मचारी संगठन ने विविध लंबित मांगों को लेकर उच्च शिक्षा सहसंचालक कार्यालय के सामने ठिया आंदोलन किया।
अमरावती। विद्यापीठ शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर राज्य के महाविद्यालयाें और अकृषि विद्यापीठों में 7 दिसंबर से राज्यव्यापी आंदोलन का पहला चरण शुरू हुआ है। इसके तहत संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ कर्मचारी संगठन ने विविध लंबित मांगों को लेकर उच्च शिक्षा सहसंचालक कार्यालय के सामने ठिया आंदोलन किया। कर्मचारी संगठन द्वारा उच्च शिक्षा सहसंचालक डा. मुरलीधर वाडेकर को ज्ञापन देकर शीघ्र अतिशीघ्र उनकी मांगे लागू करने की मांग की गई। कर्मचारियों की तीव्र भावनाएं सरकार को सूचित की जाएगी। यह आश्वासन सहसंचालक वाडेकर ने इस समय दिया।
सहसंचालक को सौंपे ज्ञापन में की गई मांगों में राज्य की सभी अकृषि विद्यापीठ और वरिष्ठ महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के 58 महीने का बकाया अदा करे, अकृषि विद्यापीठ के 796 पदों को सातवां वेतन आयोग लागू करें, पांच दिन का सप्ताह, पदोन्नति में पिछड़ावर्गीय कर्मचारियों को 33 फीसदी आरक्षण सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगों का समावेश किया गया।
आंदोलन के दूसरे चरण में 13 और 14 दिसंबर को सहसंचालक कार्यालय परिसर में श्रृंखला पद्धति से आंदोलन तथा तीसरे चरण में 18 दिसंबर से बेमियादी काम बंद आंदोलन किया जाएगा। यह जानकारी विद्यापीठ शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष देशमुख ने दी। आंदोलन में महासचिव विलास सातपुते, डा. नितिन कोली आदि शामिल हुए।
दैनिक भास्कर से साभर