स्थापना दिवस पर वर्तमान यूनियन नेताओं के साथ पुराने नेता भी मौजूद रहे व एकजुटता का संदेश दिया। नेताओं ने ध्वजारोहण के साथ पुष्पांजलि अर्पित की और श्रमिक हित में संगठन को मजबूत करने का संकल्प बांधा।
पंतनगर (उत्तराखंड)। टाटा मोटर्स लिमिटेड श्रमिक संघ पंतनगर ने शनिवार को अपना 10वॉ स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ। यूनियन नेताओं द्वारा श्रमिक हित में संघर्ष कायम रखने के साथ सभी श्रमिको को एकजुट रहने एवं संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया गया।
इस मौके पर टाटा मोटर्स यूनियन के श्रमिक संघ के अध्यक्ष नवीन जोशी एवं महामंत्री हेमराज सहित पूरी यूनियन बॉडी ने हर्ष के साथ पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि के रूप में आये इंटक के जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह का नवीन जोशी ने स्वागत किया। जनार्दन सिंह द्वारा श्रमिकों को एकजुट रहने एवं इंटक परिवार का हमेशा साथ देने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर टाटा मोटर्स यूनियन के पहले अध्यक्ष दिनेश भट् एवं पूर्व अध्यक्ष दिनेश आर्या तथा पूर्व महामंत्री आशीष कोठारी, पूर्व महामंत्री रोशन सिंह ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। यूनियन के अन्य पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य भी उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर श्रमिको के हितों के लिये एकजुटता का परिचय दिया। इस दौरान मिष्ठान वितरण हुआ, साथ ही पूरे कारखाने में सभी को मिष्ठान वितरित किया गया।
अंत मे यूनियन अध्यक्ष नवीन जोशी ने सभी सम्मानित सदस्यों व अतिथियों का सह्रदय धन्यवाद किया।