5 हजार करोड़ से बना पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पहली बारिश में ही डूबा

0
0

मार्च 2021 में खुला, मानसून की बारिश भी नहीं झेल पा रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे मानसून की बारिश भी नहीं झेल पा रहा। गाजियाबाद में शनिवार को हुई बारिश से इंदिरापुरम के सामने एक्सप्रेस-वे पर पानी भर गया। इसके चलते दिल्ली से गाजियाबाद की तरफ आने वाला ट्रैफिक थम गया। हाईवे की एक लेन से होकर सारे वाहन गुजरे। वाहनों की लंबी कतार दिखाई दी। वहीं, बच्चे हाईवे पर भरे पानी में नहाते हुए भी नजर आए।

पांच हजार करोड़ रुपए की लागत से बना दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे मार्च 2021 में खोला गया था। लेकिन पूरे एक्सप्रेस-वे पर बारिश में जहां-तहां पानी भर जाता है। मेरठ से इंदिरापुरम गाजियाबाद के बीच करीब 8 स्थान ऐसे हैं, जहां बारिश का पानी हाईवे पर भर रहा है। सबसे ज्यादा जलभराव की दिक्कत उन्हीं स्थानों पर है, जहां सड़क का झुकाव एक तरफ है। वहां पर पानी की निकासी के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं।

मेरठ से निकलते ही परतापुर के नजदीक एक्सप्रेस-वे पर एक दो जगह मिट्टी धंस गई है। एक हफ्ते पहले भी एक्सप्रेस-वे पर किनारे की तरफ कई जगह मिट्टी धंसने की तस्वीरें सामने आई थीं। इससे निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

गाजियाबाद में बारिश के चलते दिल्ली-सहारनपुर हाईवे स्थित कस्बा लोनी में सबसे ज्यादा बुरे हालात हो गए हैं। नाले ओवर फ्लो होने से बारिश का सारा पानी सड़कों पर इकट्ठा हो गया है, जो फिर से आसपास की कॉलोनियों में घुसना शुरू हो गया है। इंदिरा पुरी कॉलोनी में सबसे ज्यादा दिक्कत है जहां पर करीब डेढ़ फीट पानी भर चुका है।

दैनिक भास्कर से साभार