बारिश में भी डटे रहे संघर्षरत सत्यम ऑटो के मज़दूर, महिलायें, बच्चे

सारे आश्वासन झूठे, कार्यबहाली के लिए संघर्ष जारी
हरिद्वार (उत्तराखंड)। कार्यबहाली के लिए सत्यम ऑटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड सिडकुल हरिद्वार के श्रमिकों का 8 जुलाई से कंपनी के मुख्य द्वार पर धरना लगातार जारी है। बारिश के बीच बच्चे-महिलाएं भी धरने पर डटे हुए हैं। उधर सत्यम मजदूरों की कार्यबहाली को लेकर संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा, हरिद्वार ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
मंगलवार को छठे दिन भी धरना जारी रहा। श्रमिकों का कहना है कि आज श्रमिक और उनके परिवार और बच्चे बारिश में भीगते रहे लेकिन शासन प्रशासन और कंपनी प्रबंधक मजदूरों की धैर्य की परीक्षा लेता रहे। कंपनी प्रबंधक और शासन प्रशासन मैं मानवता नाम की कोई चीज नहीं है।
श्रमिकों ने कहा कि कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद के मौखिक आश्वासन पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। सारे आश्वासन झूठे साबित हो रहे हैं।
कर्मचारी संघ सत्यम ऑटो के अध्यक्ष महिपाल सिंह का कहना है कि कंपनी प्रबंधक हठधर्मिता नहीं छोड़ रहा है और शासन प्रशासन भी मज़दूरों की पीड़ा नहीं समझ रहा है। श्रमिकों के परिवार और बच्चे धरने में बैठे हैं। श्रमिकों और उनके परिवार जनों का कहना है कि जब तक कंपनी प्रबंधक अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ेगा और मज़दूरों की बहाली नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा
दरअसल हीरो की वेंडर सत्यम ऑटो के 300 मज़दूर गैर कानूनी तरीके से कंपनी से बाहर कर दी गए थे। मज़दूर लगातार 4 वर्षों से अपनी कार्यबहाली के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सत्यम के निष्कासित श्रमिकों ने परिवार सहित इंदिरा अम्मा भोजनालय डीएम कार्यालय के सामने लगातार धरने के बाद 8 जुलाई फैक्ट्री गेट को दोबारा घेर लिया।

इस बीच भेल मज़दूर ट्रेड यूनियन ने बताया कि 9 जुलाई को यूनियन पदाधिकारी सत्यम मज़दूरों को सहयोग समर्थन करने के लिए गए तो जहाँ आंदोलन की जगह से पहले ही गेट पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात था। पुलिस ने संघर्षरत मज़दूर साथियों से मिलने तक नहीं दिया।
भेल मज़दूर ट्रेड यूनियन ने कहा कि यह सीधा- सीधा मानव अधिकार का उल्लंघन है। पूरा शासन-प्रशासन फैक्ट्री मालिक के साथ खड़ा है। भेल मज़दूर ट्रेड यूनियन सिडकुल हरिद्वार ने आम मजदूर मेहनतकश जनता से अपील की कि सत्यम ऑटो के मजदूरों के आंदोलन को सहयोग समर्थन करें।

उधर सत्यम मजदूरों के कार्यबहाली को लेकर 10 जुलाई को संयुक्त संघर्षशील ट्रेड यूनियन मोर्चा हरिद्वार द्वारा उनके समर्थन में जिलाधिकारी हरिद्वार को ज्ञापन दिया गया।
धरने में बैठे श्रमिकों को ट्रेड यूनियनों और सभी संगठनों का समर्थन भी मिल रहा है। धरने में पहुंचे सभासद सिंह पाल सिंह सैनी और समाजसेवी अभिषेक शर्मा ने आश्वासन दीया की जब तक मज़दूरों की बहाली नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा और हम श्रमिकों के साथ खड़े रहेंगे।
धरने में श्रमिक कमान सिंह, अजीत पटवाल, हरीश रेगी, प्रेमचंद यादव, सरवन कुमार, विशेष, चंद्रेश, सपना देवी, प्रीति देवी, संगीता नेगी, सरिता देवी, पिंकी देवी, प्रिंस, आयुष, अनाया, वंशिका आदि उपस्थित रहे।