निजीकरण के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों का प्रदर्शन

ezgif-6-accd8882bda8

आईपीओ व ऑनलाइन मार्केटिंग पालिसी की मुखालफत

उरई। ऑल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन के आह्वान पर एलआईसी अभिकर्ताओं ने शाखा के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने एलआईसी के निजीकरण और ऑनलाइन मार्केटिंग पालिसी का भी विरोध किया।

संगठन के राष्ट्रीय मंत्री सीपी श्रीवास्तव ने एलआईसी में एफडीआई की सीमा 75 फीसदी करने की निंदा की। अनिल मोदी और राममोहन निरंजन ने सरकार की नीतियों की आलोचना कर एलआईसी को सुरक्षित रखने की मांग की। बलवान सिंह कुशवाहा ने एलआईसी प्रीमियम पर जीएसटी हटाकर ग्राहकों के हितों की सुरक्षा करने की मांग की। इस दौरान मनोज त्रिपाठी, विपुल श्रीवास्तव, मनोज पुरवार, भारत सिंह, सुरेश शाक्यवार, शिवभान, अर्पित अग्रवाल, संतोष गुप्ता, भास्कर, दीपक, रामरुप, दिनेश गुप्ता आदि शामिल थे।

जालौन संवाद के अनुसार, एलआईसी के अभिकर्ताओं ने मंगलवार को एक दिवसीय हड़ताल अध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में की। हड़ताल में कैलाश पाटकार, राकेश प्रजापति, कमलाकांत गुप्ता, चंद्रभान, राजीव श्रीवास्तव, हरिमोहन, सुबोध प्रजापति, अरविंद सोनी, अफसर खान, केपी सिंह, आशीष चौहान, रिजवान आदि मौजूद रहे।

अमर उजाला से साभार