फ़ैक्ट्री में ब्वायलर फटा, मज़दूर की दर्दनाक मौत

783110f6-063e-46c6-a017-fd78b457f1ca-1_1610198385

धमाके से शव दूर जाकर गिरा, लोगों ने फ़ैक्ट्री घेरा

उदयपुर के उमरडा इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को डिजाइनर प्राइवेट लिमिटेड में बॉयलर फटने से मावली निवासी वेणी राम डांगी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मजदूर का शव लगभग 20 फीट दूर जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मजदूर फैक्ट्री में वेल्डिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान नजदीकी रखे बॉयलर ने आग पकड़ ली और ब्लास्ट हो गया। जिसमें मजदूर वेणी राम डांगी की मौके पर ही मौत हो गई।

फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद बड़ी संख्या में मजदूर बाहर एकत्रित हो गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया। उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि कई अन्य घायल नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस प्रशासन द्वारा मौका मुआयना कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं हादसे के बाद मृतक वेणी राम डांगी के परिजनों ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक मजदूर के परिजनों ने कहा है कि मालिक की लापरवाही के चलते वेणी राम की जान गई है। ऐसे में पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

दैनिक भास्कर से साभार