एक और हादसा : पेंट फ़ैक्ट्री में लगी भयावह आग

बढ़ती ही जा रही हैं फैक्ट्रियों में दुर्घटनाओं की घटनाएं
रायपुर शहर के हीरापुर इलाके में बुधवार की दोपहर एक फैक्ट्री में आग लग गई। हल्का धुआं उठता देख फैक्ट्री के कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। आग बढ़ने लगी। घबराए कर्मचारियों ने इसकी सूचना 112 एमरजेंसी कॉल सेंटर को दी। फौरन फायर फाइटर्स की टीम मौके पर पहुंची अब आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
आमानाका पुलिस भी मौके पर पहुंची घटना स्थल की ओर जाने वाली सड़क से आम लोगों को हटाया गया। पुलिस ने बताया कि जिस कंपनी में हादसा हुआ वो पेंट बनाने का काम करती है। पॉपुलर पेंट नाम की कंपनी में आग इस कदर फैली की फायर डिपार्टमेंट के अलावा पास के दूसरे बड़े स्टील प्लांट से दो निजी अग्निशमन वाहन बुलाने पड़े। 5 वाहन फायर डिपार्टमेेंट की तरफ से पहले से ही आग बुझाने के काम में लगे हैं। आग पेंट बनाने के लिए रखे गए कैमिकल में लगी और फैक्ट्री के पिछले हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में किसी को चोट नहीं आई। आग लगने के कारण अब तक पता नहीं चल सके हैं।
फायर फाइटर्स ने बताया कि नया रायपुर स्थित मंत्रालय के पास से भी आग लगने की खबर आई। जब टीम मौके पर पहुंची तो मंत्रालय परिसर के पिछले हिस्से में झाड़ियों में आग बढ़ चुकी थी। इसे करीब 30 मिनट में बुझा दिया गया। दोपहर के वक्त राजेंद्र नगर इलाके में RDA दफ्तर के पास एक ट्रांसफर में लगी आग को भी वक्त रहते बुझा लिया गया। इस जगह पर विद्युत विभाग की टीम अब मरम्मत का काम कर रही है।