यूपी : इफको फूलपुर में गैस लीक, 2 की मौत, 18 गंभीर

Iffco-Phulpur

फैक्ट्रियों में हादसों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर के पास फूलपुर में स्थित इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) संयंत्र में मंगलवार रात अमोनिया गैस लीक होने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 कर्मचारी वहीं पर अचेत होने लगे। इनमें आठ की हालत गंभीर होने पर इलाहाबाद रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि इफको के पी-1 यूनिट में मंगलवार रात लगभग 11:00 बजे अमोनिया गैस पाइप का कोई पार्ट अचानक निकल गया। इससे गैस लीक करने लगा। वहां मौजूद कर्मचारी बीपी सिंह उसे ठीक करने गए, लेकिन अमोनिया गैस की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें बचाने पहुंचे अभिनंदन भी झुलस गए। दोनों अधिकारीयों की मौत हो गई।

इस दौरान पूरी यूनिट में अमोनिया का रिसाव हो चुका था। इससे लगभग 18 कर्मचारी बीमार हो गए। कुछ लोग वहीं बेहोश होने लगे। इनमे से 8 की हालत गंभीर है। प्रभावितों में इंजिनियर, स्थाई श्रमिकों के आलावा 3 ठेका मज़दूर भी हैं।

इस हादसे का शिकार हुए धर्मवीर सिंह, लालजी, हरिश्चंद्र, अजीत कुशवाहा, अजीत, राकेश कुमार, शिव, काशी, बलवान, अजय यादव, सीएस यादव और आरआर विश्कर्मा को इफको में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बीपी सिंह, अभिनंदन, एसपी राम और राकेश की हालत बिगड़ने पर उन्हें शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इफको के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, ‘प्लांट में एक रॉड टूट गई, जिसमें अमोनिया गैस था। अमोनिया गैस लीक होने की वजह से प्लांट में मौजूद कर्मचारी प्रभावित हुए। उन सबको तुरंत टाउनशिप के अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन 8 की गंभीर हालत होने के कारण उन्हें प्रयागराज रेफर किया गया। जिसमें से 2 की मौत हो गई है।‘

सूत्रों के मुताबिक, जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस समय संयंत्र में लगभग 100 कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे। कुछ सकुशल बाहर निकलने में कामयाब रहे जबकि कुछ अंदर ही फंसे रहे और बेहोश हो गए।

अधिकारियों का कहना है कि संयंत्र की प्रभावित यूनिट को बंद कर दिया गया है और रिसाव रुक गया है। संयंत्र से बाहर कोई भी इस रिसाव से प्रभावित नहीं हुआ। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कार्यकारी निदेशक रैंक के अधिकारी की अध्यक्षता में एक तकनीकी जांच समिति का गठन किया गया है।