गुडगांव : काले क़ानूनों के ख़िलाफ़ ट्रेड यूनियनों ने भरी हुंकार

कृषक क़ानून, लेबर कोड रद्द करने की माँग हुई बुलंद
गुड़गांव 22 दिसम्बर। ट्रेड यूनियन कौंसिल की मीटिंग आज ताऊ देवी लाल पार्क मानेसर में हुई, जिसमें इलाके की यूनियनों ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार से काले क़ानूनों को रद्द करने और मज़दूर विरोधी लेबर कोड वापस लेने की माँग बुलंद की। एकजुट आंदोलन तेज करने का आह्वान किया।
बैठक की अध्यक्षता मारुति सुजुकी कामगार यूनियन के महासचिव तथा मारुति सुजुकी मज़दूर संघ के अध्यक्ष कॉमरेड राजेश शर्मा ने तथा संचालन कॉमरेड अनिल पवार ने किया।

मीटिंग में प्रस्ताव रखते हुए कहा कि सरकार ने मज़दूरों के बनाये हुए कानूनो में बदलाव कर दिया है जिसको लेकर बड़े फैसले करके इनका विरोध करना चाहिये। किसानो के आंदोलन में भी मज़दूर सहयोग कर रहा है, अब बड़ी रूप रेखा की तैयारियां करनी होगी।
कॉ. जसपाल राणा महासचिव हिंद मज़दूर सभा ने कहा कि अब सबको इकट्ठे होकर आंदोलन में कूदने की जरूरत है और मिलकर अपनी ताकत का एहसास कराना जरूरी हो गया है।

मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे कॉम. राजेश शर्मा ने कहा कि पूँजीपतियों के दबाव में सरकार काम कर रही है। अब सभी को मिलकर आन्दोलन तेज करने की ज़रूरत है। इसके लिए जल्दी ही सेमिनार किया जाएगा और किसानो के आंदोलन में हर तरीके से सहयोग किया जाएगा।

मीटिंग में प्रतिनिधियों ने सरकार से माँग की कि किसानों की मागें जायज हैं, सरकार काले क़ानूनों को रद्द करे और मज़दूरो के कानूनो में जो मज़दूर विरोधी बदलाव किए हैं उनको भी रद्द करे।

मीटिंग को कॉम. अजमेर सिंह प्रधान मारुति सुजुकी यूनियन मानेसर, कॉम. बलवंत सिंह प्रधान हीरो मोटो यूनियन गुरुग्राम, का o खुशी राम मज़दूर सहयोग केंद्र, कॉम. अजित कुमार बालसोनिक यूनियन, कॉम संदीप महासचिव पावर ट्रेन यूनियन, कॉम अवतार सिंह, कॉम नरेश कुमार प्रधान नापिनो आटो यूनियन, कॉम नरेश कुमार प्रधान हेमा यूनियन, कॉम उम्मेद सिंह प्रधान सत्यम आटो यूनियन, कॉम सतीश धानिया मुंजाल शोव यूनियन, कॉम बिरजू प्रधान fcc क्लच यूनियन, कॉम अजित प्रधान अस्ती यूनियन, कॉम मोनटोस ऑटो इंटरनेशनल बिनोला यूनियन, कॉम प्रवीन कुमार प्रधान डेगानिया यूनियन, कॉम संजय कुमार AG यूनियन, कॉम विजय कुमार सुब्रोश यूनियन, कॉम करतार सिंह सनोह इंडिया यूनियन, कॉम सुरेंद्र सुपन माइक्रो यूनियन, कॉम विक्रम FMI यूनियन, कॉम योगेश कुमार, कॉम जगपाल सिंह सुजुकी बाईक यूनियन आदि ने संबोधित किया l