लुधियाना की प्लाईवुड फ़ैक्ट्री में महिला श्रमिक की मौत

काम के दौरान महिला आई मशीन के चपेट में
लुधियाना, जेएनएन। हंबड़ा रोड स्थित फैक्ट्री में काम करते समय एक महिला की शाल अचानक मशीन में फंस गई। जिस कारण वह जख्मी हो गई। महिला के इलाज के लिए अस्पताल दाखिल करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना लाडोवाल की पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।
मृतक महिला की पहचान हंबड़ा रोड निवासी गुड़िया (55) के रूप में हुई है। थाना लाडोवाल के प्रभारी बलजीत सिंह ने बताया कि महिला की तीन बेटियां व दो बेटे हैं। महिला हंबड़ा रोड स्थित एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करती थी। रविवार शाम काम करते समय अचानक महिला का शाल मशीन में फंस गया। जिस कारण मशीन ने उसे अपनी ओर खींच लिया। इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गई। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल दाखिल करवाया गया था। जहां उसने सोमवार सुबह दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस ने परिवार के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।