दिल्ली किराड़ी में कपड़े के गोदाम में आग, 9 लोग मरे।

IMG_20191223_114408.jpg

उत्तर पूर्वी दिल्ली स्थित किराड़ी इलाके में 3 मंजिली इमारत स्थित कपड़े की गोदाम में आग लगने से तीन बच्चे समेत नौ लोगों की मौत हो गई और करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। मरने वाले सभी लोग बिहार के थे।

आग रात को 12:30 बजे के आसपास लगी। बताया जाता है कि इमारत में आग से बचाव के कोई इंतजाम नहीं थे। आग इतनी भयानक थी कि किसी को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। आग पहली मंजिल पर स्थित कपड़े की गोदाम में लगी ऊपर की मंजिलों पर आवास था। दूसरी मंजिल पर सिलेंडर फटने की वजह से इमारत का एक हिस्सा भी ढा गया है।

अभी कुछ दिनों पहले ही दिल्ली सदर बाजार स्थित अनाज मंडी में आग लगने से लोगों की मौत हो गई थी।