26 नवम्बर हड़ताल : डाकघरों में भी ठप रहेगा कामकाज

0
0

21 सूत्री मांगों को ले हड़ताल पर रहेंगे डाक कर्मचारी

देशव्यापी आम हड़ताल के तहत 26 नवंबर को देश के सभी डाकघरों में कामकाज ठप रहेगा। 21 सूत्री मांगों को लेकर डाककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान डाकघर से जमा, निकासी, रजिस्ट्री, आधारकार्ड बनाने आदि सभी कार्य बंद रहेंगे।

भागलपुर (बिहार)

अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय सचिव अजय आजाद ने कहा कि एकदिवसीय हड़ताल के दौरान कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस बार कर्मचारियों ने सरकार से अपनी मोंगाें को पूरा कराने के लिए आरपार की लड़ाई लड़ने की योजना बना रखी है।

कानपुर में हुआ विरोध प्रदर्शन

केंद्र सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे निजीकरण के विरोध में ट्रेड यूनियन व औद्योगिक फेडरेशन के साझा मंच के संयुक्त तत्वाधान में शहर के बड़ा चौराहा स्थित मुख्य डाकघर के बाहर दर्जनों की संख्या में कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।

शनिवार को प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना है कि सरकार मनमाने तरीके से हम कर्मचारियों को परेशान कर रही है। इसके विरोध में 26 नवंबर को सरकार नीतियों के खिलाफ 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियन और सैकड़ों फेडरेशन के देश भर से करीब 25 करोड़ कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल कर आक्रोश जाहिर करेंगे।

कर्मचारियों की माँगें

नेताओं ने बताया कि पुरानी पेंशन पद्धति लागू करने, ट्रेड यूनियन अधिकार के खिलाफ आक्रमण बंद करने, कर्मचारी के डीए और डीआर को चालू करने, न्यूनतम पे फिटमेंट फार्मूला को लागू करने, सात सीपीसी के विसंगतियों को दूर करने, निजीकरण को बंद करने और नए पदों पर बहाली करने, कमलेश चंद्रा कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण डाकसेवकों को सिविल सर्वेेंट का दर्जा देने, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को न्यूनतम न्यूनतम पांच एमएसीपी देने, कोरोना संक्रमण से मरने वाले कर्मचारी के परिवार को न्यूनतम दस लाख रुपये की सहायता राशि देने और अनुपस्थित रहे कर्मचारियों को विशेष अवकाश देने आदि मांगें शामिल है।