उत्तराखंड : श्रमिक संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन, समाधान का मिला आश्वासन

मुख्यमंत्री के रुद्रपुर आगमन पर मोर्चा ने उनसे मुलाकात कर श्रमिक समस्याओं से सम्बंधित 15 सूत्रीय माँगें उठायीं, जिसपर उन्होंने कमेटी गठन कर निस्तारण का आश्वासन दिया।

रुद्रपुर (उत्तराखंड)। आज श्रमिक संयुक्त मोर्चे ऊधम सिंह नगर से जुड़ी विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारियों द्वारा सिडकुल उधम सिंह नगर की श्रमिक समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपा गया।

मुख्यमंत्री महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि जल्द ही श्रमिकों की समस्याओं को लेकर एक कमेटी का गठन कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने रुद्रपुर में डीएलसी की नियुक्ति व ईएसआई की समस्याओं सकारात्मक क़दम उठाने की बात की।

मुख्यमंत्री के रुद्रपुर आगमन पर दिए गए ज्ञापन में मोर्चा ने लिखा कि प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल पंतनगर व सितारगंज की कई कंपनियों के मज़दूर दमन-उत्पीड़न के शिकार हैं और जिनका औद्योगिक विवाद श्रम विभाग में लंबित है। लेकिन कोई समाधान नहीं निकलने से आक्रोश व्याप्त है।

दुखद यह है कि पूर्व में श्रमिक समस्याओं के समाधान के लिए गठित उच्च स्तरीय कमेटी निष्प्रभावी हो गई है, जिससे तमाम समस्याएं विकट रूप ले चुकी हैं। जबकि यह मुख्यमंत्री का गृह जिला है।

मोर्चा की माँग है-

1- भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड, सिडकुल, पंतनगर के तीन वर्षों से पीड़ित समस्त 351 श्रमिकों की माननीय औद्योगिक न्यायाधिकरण के निर्देशानुसार सवेतन कार्यबहाली करते हुए पंतनगर प्लांट में उत्पादन शुरू कराया जाए;


2- वोल्टास लिमिटेड, सिडकुल, पंतनगर के गैरकानूनी रूप से सेवा समाप्ति झेल रहे 9 श्रमिकों की सवेतन कार्यबहाली कराएं;


3- गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट लिमिटेड, सिडकुल, सितारगंज के दो वर्षों से पीड़ित समस्त 208 श्रमिकों की वेतन कार्यबहाली कराएं;


4- इंटरार्क बिल्डसस सिडकुल पंतनगर व इंटरार्क किच्छा के समस्त पीड़ित 32 श्रमिकों की कार्यबहाली सहित माँगपत्रों का समाधान करवाएं;


5- एचपी इंडिया, सिडकुल, पंतनगर ने राज्य के संसाधनों और रियायतों का लाभ उठाकर फैक्ट्री बन्द कर पलायन कर गयी, जिससे सैकड़ों मज़दूर बेरोजगार हो गए। ऐसे में एचपी के समस्त श्रमिकों की कार्यबहाली सहित प्लांट में उत्पादन शुरू हो;


6- एलजी बालाकृष्णन एंड ब्रास लिमिटेड, सिडकुल, पंतनगर में यूनियन महामंत्री श्री पूरन चंद पांडे की सवेतन कार्यबहाली के साथ माननीय श्रम न्यायालय के आदेश के आलोक में श्री वीरेंद्र सिंह को समस्त सुविधाओं को दिलाने की कृपा करें;


7- बजाज मोटर्स, सिडकुल, पंतनगर के समस्त पीड़ित श्रमिकों की कार्यबहाली करवाएं;


8- अमूल ऑटो के राज्य से पलायन पर रोक लगवाते हुए अमूल ऑटो, लुकास टीवीएस पंतनगर, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड, लालपुर, महिंद्रा सीआईई पंतनगर के श्रमिकों की कार्यबहाली कराएं;


9- करोलिया लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड में यूनियन बनने के द्वेष में बर्खास्त श्रमिक सुनील यादव की कार्यबहाली सहित माँगपत्र का निस्तारण करवाएं;


10- इसके साथ ही बीसीएच इलेक्ट्रिकल, पारले पंतनगर व पारले सितारगंज; मंत्री मेटल्स; ऑटो लाइन आदि कम्पनियों में भी माँग पत्र का समाधान व यूनियन बनाने पर श्रमिक उत्पीड़न पर रोक लगवाएं;


11- नेस्ले इण्डिया लिमिटेड, पंतनगर में चार श्रमिकों की गैर कानूनी वेतन कटौती आदि के विवाद का निस्तारण कराएं;


12- ऊधमसिंह नगर में नियमित उप श्रमायुक्त की नियुक्ति के साथ श्रम विभाग में लंबित श्रमिक समस्याओं का यथाशीघ्र निस्तारण कराएं;


13- श्रमिक समस्याओं के समाधान हेतु पूर्व में गठित उच्च स्तरीय जिला प्रशासनिक कमेटी का पुनर्गठन कर सक्रिय बनाते हुए श्रमिक समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दें;


14- ईएसआई अस्पताल में उच्च स्तरीय चिकित्सक, सुविधाओं के साथ समस्त श्रमिकों के इलाज की समुचित व्यवस्था करवाएं;


15- सिडकुल क्षेत्र में आएदिन होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के उचित प्रबंध सुनिश्चित हों।

मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

मुख्यमंत्री ने पाँच प्रतिनिधियों को बातचीत के लिए बुलाया और ज्ञापन को पढ़कर समाधान का वायदा किया।

प्रतिनिधि मंडल में मोर्चा अध्यक्ष दिनेश तिवारी, महासचिव चंद्र मोहन लखेड़ा, भगवती-माइक्रोमैक्स के नंदन सिंह, इंटरार्क पंतनगर के दलजीत सिंह व इंटरार्क किच्छा के राकेश कुमार शामिल थे।

इस मौके पर विभिन्न यूनियन के प्रतिनिधि शामिल थे।

About Post Author

भूली-बिसरी ख़बरे