उदयपुर: सीमेंट फैक्ट्री में काम के दौरान दौ सौ फीट ऊंचे बॉयलर से गिरकर मज़दूर की मौत

महज 20 वर्ष का था मृतक मज़दूर। प्रबंधन के खिलाफ गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने दो घंटे तक किया प्रदर्शन; मुआवजा राशि की सहमति के बाद शव का अंतिम संस्कार हुआ।
उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में उदयपुर सीमेंट वर्क्स लिमिटेड में करीब दो सौ फीट ऊंचे बॉयलर से गिरने के बाद एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार काम के दौरान 20 वर्षीय मृतक गजेंद्र गमेती निवासी मेड़ता बॉयलर पर चढ़ा था। तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वो दौ सौ फीट नीचे आ गिरा। मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर डबोक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को सरकारी एमबी हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया। वहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
गुस्साए परिजन और ग्रामीण कम्पनी से मुआवजा राशि लेने की मांग पर अड़ गए। करीब एक घंटे तक ग्रामीणों का विरोध जारी रहा। फिर पुलिस की समझाइश के बाद मुआवजा दिए जाने पर सहमति बनी। उसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया।