अलवर: दवा-केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक मजदूर जिंदा जला, 12 झुलसे गंभीर

cb298l5g_alwar-fire_625x300_25_June_24

Khushkhera industrial area Fire Accident: राजस्थान के अलवर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. अलवर के खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित दवाई और केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री वर्तिका केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड में मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे अचानक आग लग गई. इससे एक युवक जिंदा जल गया. जबकि एक दर्जन से अधिक लोग झुलस गए. आग लगने का कारण केमिकल में हुए रिएक्शन को बताया जा रहा है जिसस समय आग लगी उस समय कंपनी में करीब 50 कर्मचारी काम कर रहे थे. धमाके की आवाज सुनते ही कंपनी में अफरा तफरी मच गई जिससे करीब एक दर्जन कर्मचारी केमिकल रिएक्शन के धमाके से पहले केमिकल में झुलस गए. जिन्हें आनन-फानन में ही खुशखेडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

सूचना के बाद तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह खुशखेड़ा थाना अधिकारी सहित एडीएम, एसडीएम मौके पर पहुंचे हैं और पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है वहीं आग लगने के तुरंत बाद खुशखेड़ा रीको फायर स्टेशन को सूचना देकर दमकल गाड़ियों को बुलाया गया. साथ ही भिवाड़ी सहित तिजारा से भी दमकल गाड़ियों को बुलाया गया है मौके पर करीब एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है.

कंपनी चारों तरफ से बंद होने के कारण कंपनी के अंदर धुआं भर गया, जिससे दमकल कर्मियों को भी आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर कंपनी मालिक के साथ सभी कर्मचारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद है.

जानकारी के अनुसार कंपनी के अंदर धुंआ घुटने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जिसे कंपनी कर्मचारियों ने पीछे के दरवाजे से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है. कंपनी के अंदर अभी और कर्मचारी फंसे होने की संभावना जताई जा रही है जिन्हें आग पूरी तरह से काबू होने के बाद ढूंढा जाएगा.