अभी भी कोमा में और नाजुक स्थिति होने से

0
67629406_918779581815978_5947037723515682816_n

 उन्नाव रेप पीड़िता के मुख्य अभियुक्त बीजेपी के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर है। 19 साल की उन्नाव रेप पीड़िता को सोमवार की रात इलाज के लिए लखनऊ से एयरलिफ्ट कर दिल्ली के एम्स के ट्रामा सेंटर में शिफ्ट गया किया है।

एम्स के एक डॉक्टर के अनुसार पीड़िता की हालत नाजुक है और उसके इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है। सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता को एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाने का आदेश दिया था। पिछले हफ़्ते उन्नाव रेप पीड़िता की कार को साजिशन एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसमें वो और उनके वकील गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गई थी। इसमें पीड़िता की चाची सहितदो रिश्तेदार महिलाओं की मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *