डीयू: कॉलेज प्रिंसिपल ने क्लास की दीवारों को गोबर से लीपा, कहा- गर्मी से बचने का देसी उपाय

0
0

कॉलेज के फैकल्टी के वॉट्सऐप ग्रुप पर शेयर किए गए एक वीडियो में लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल एक कक्षा की दीवारों पर गाय का गोबर लगाते हुए दिख रही हैं. इसे उन्होंने गर्मी की समस्या का ‘देसी समाधान’ बताया.

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल को एक वायरल वीडियो में कक्षा की दीवारों पर गाय का गोबर लीपते हुए देखा गया, जिसे उन्होंने गर्मी की समस्या का ‘देसी समाधान’ बताया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना का वीडियो प्रिंसिपल प्रत्युष वत्सला ने कॉलेज के फैकल्टी के वॉट्सऐप ग्रुप पर शेयर किया. वत्सला ने ग्रुप पर लिखा, ‘सी ब्लॉक में गर्मी की शिकायतों को दूर करने के लिए देसी तरीके अपनाए जा रहे हैं. जिनकी यहां पर कक्षाएं चलती हैं उन्हें जल्द ही ये कमरे नए रूप में मिलेंगे. आपके शिक्षण अनुभव को और अधिक आरामदायक बनाने के प्रयास चल रहे हैं.’

ग्रुप पर भेजे गए तस्वीरों और वीडियो में वत्सला कुर्सी पर खड़ी होकर सी ब्लॉक के एक कमरे की दीवारों पर गाय का गोबर लीपती नजर आ रही हैं. कॉलेज का स्टाफ प्रिंसिपल की मदद करता नजर आ रहा है. वत्सला ने कहा, ‘यह फैकल्टी द्वारा ‘पारंपरिक भारतीय ज्ञान का उपयोग करके हीट स्ट्रेस कंट्रोल का अध्ययन’ नामक शोध प्रस्ताव का हिस्सा है.’

प्रिंसिपल के इस कदम की संकाय के एक वर्ग ने आलोचना की है. कॉलेज में अकादमिक परिषद (एसी) की सदस्य और एसोसिएट प्रोफेसर नीलम ने कहा, ‘बुनियादी सुविधाओं पर गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए. परिषद में पारित किए बिना कक्षाओं में बदलाव करना कैसे शुरू किया जा सकता है? अगर कोई क्लास पुरानी है, इसका मतलब यह नहीं है कि उसके बुनियादी ढांचे और रखरखाव को अनदेखा किया जा सकता है. हमारे कॉलेज में सुविधाओं पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है.’