अंबाला डीसी ऑफिस पर रिटायर्ड कर्मचारी संघ के आह्वान पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों का प्रदर्शन

पुरानी पेंशन बहाली, बेसिक पेंशन में वृद्धि, कैशलेस मेडिकल सुविधा, सभी वरिष्ठजनों को 6 हजार मासिक पेंशन, नए पद सृजित कर युवाओं को स्थाई रोजगार देने सहित अन्य मांगें शामिल हैं।
हरियाणा के अंबाला डीसी ऑफिस पर गुरुवार को रिटायर्ड कर्मचारी संघ के आह्वान पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। यहां रिटायर्ड कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उपायुक्त विक्रम सिंह को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान धर्मवीर सिंह रावत ने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारी लंबे समय से समाज के वरिष्ठ नागरिकों के मुद्दों को सरकार के समक्ष उठा रहे हैं। वरिष्ठ नागरिक 30-35 वर्षों तक अपनी बेहतरीन सेवाएं अलग-अलग विभागों में दे चुके हैं और अब सामाजिक सुरक्षा, आर्थिक सुरक्षा व स्वास्थ्य सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार इनकी अनदेखी करती आई है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द सरकार उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लेती तो वह मजबूरन आंदोलन करेंगे।
पुरानी पेंशन की बहाली, 65,70 व 75 वर्ष की आयु पर 5,10 व 15 प्रतिशत बेसिक पेंशन में वृद्धि। कैशलेस मेडिकल सुविधा, 3000 रुपये मासिक भत्ता, कंप्यूटेशन की कटौती 15 वर्ष की बजाय 10 वर्ष में करने, फैमिली पेंशनरों को LTC का भुगतान करने, 60 वर्ष की आयु होने पर सभी वरिष्ठजनों को 6 हजार मासिक पेंशन, जनवरी 2020 से जून 2021 तक अटके हुए डीए एरियर का भुगतान, हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करने, बढ़ती जनसंख्या के अनुसार सरकारी विभागों में नए पदों का सृजित कर युवाओं को स्थाई रोजगार देने सहित अन्य मांगें शामिल हैं।
दैनिक भास्कर से साभार