बेलसोनिका यूनियन के संघर्ष के समर्थन में पहुंची जन अभियान-दिल्ली की टीम; न्याय देने की माँग

मजदूरों के अधिकारों पर हो रहे घृणित हमले के खिलाफ बेलसोनिका यूनियन द्वारा 12 अक्टूबर से गुड़गांव डीसी कार्यालय पर लगातार धरना प्रदर्शन जारी है।

गुड़गांव (हरियाणा)। बेलसोनिका यूनियन के संघर्ष के साथ एकजुटता व समर्थन देने 19 नवंबर को जन अभियान-दिल्ली की टीम उनके धरना स्थल डीसी आफिस गुड़गांव पहुंची। बेलसोनिका यूनियन के बहादुराना संघर्ष की सराहना करते हुए जन अभियान-दिल्ली के घटक संगठनों के प्रतिनिधियों ने समर्थन किया।

इस मौके पर डेमोक्रेटिक पीपल्स फ्रंट के साथी अर्जुन प्रसाद, सीपीआई (एमएल) क्रांतिकारी पहल के साथी विमल त्रिवेदी, लोकपक्ष के साथी कृष्ण कान्त, मजदूर सहयोग केंद्र की साथी गौरी, इंकलाबी मजदूर केंद्र के साथी मुन्ना प्रसाद ने संघर्षरत मजदूर साथियों को संबोधित किया। इनके अलावा इस एकजुटता कार्यक्रम में सीपीआई (एमएल) क्रांतिकारी पहल के कामरेड उमाकांत एवं अन्य करीब एक दर्जन से अधिक साथियों की भी भागीदारी हुई।

उल्लेखनीय है कि गुड़गांव स्थित बेलसोनिका कम्पनी की मजदूर यूनियन ने कम्पनी में स्थाई काम पर लम्बे समय से कार्यरत एक ठेका मजदूर को यूनियन की सदस्यता दी तो कम्पनी मैनेजमेंट और हरियाणा श्रम विभाग ने मिलकर यूनियन का रजिस्ट्रेशन ही रद्द कर दिया है। मजदूरों द्वारा मैनेजमेंट व श्रम विभाग की क्रूर कार्रवाई की मुखालफत करने पर कई यूनियन पदाधिकारियों व सदस्यों को निलंबित अथवा बर्खास्त कर दिया गया है।

यूनियन द्वारा मजदूरों के अधिकारों पर हो रहे घृणित हमले के खिलाफ 12 अक्टूबर से गुड़गांव डीसी कार्यालय पर लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन श्रम विभाग की नींद नहीं खुल रही है।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज के कठिन समय में बेलसोनिका यूनियन की ठेका मजदूरों को जोड़ने की पहल और उनका संघर्ष सराहनीय है। शोषण उत्पीड़न के खिलाफ वर्गीय एकता बनाकर संघर्ष करना ही एकमात्र सही तरीका है। हम सभी को ऐसे संघर्षरत मजदूरों के साथ खड़े होना होगा।

‘जन अभियान-दिल्ली’ दिल्ली में मजदूरों मेहनतकशों के बीच काम करने वाले क्रांतिकारी व जनवादी संगठनों का मंच है। यह मंच मजदूरों-मेहनतकशों, दलितों, महिलाओं व सभी तरह के दबे-कुचले लोगों आवाज उठाता है, तथा उनके न्याय पूर्ण संघर्षों एकजुटता के साथ समर्थन करता है। इसी कड़ी में बेलसोनिका यूनियन के संघर्ष को समर्थन देने का कार्यक्रम तय किया था।

%d bloggers like this: