कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर फिर हुआ 101.50 रुपये महंगा, अक्टूबर में भी बढ़ी थी कीमत

तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में पिछले महीने की पहली तारीख को भी 209 रुपये की बढ़ोत्तरी की थी। अब फिर से कीमत बढ़ गई।

देश भर में तेल मार्केटिंग कंपनी ने बुधवार को देश भर में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। सिलेंडर के दामों में हुई यह बढ़त 101.5 रुपये की है। इस बात का ऐलान तेल मार्केटिंग कंपनी (ओएमसी) ने बुधवार को कीमतों में संशोधन कर किया है।

अब 1 नवंबर यानी आज से दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत अब 1731.5 रुपये से बढ़कर 1,833 रुपये हो जाएगी। चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर के दाम 1,999 रुपए, मुंबई में 1,785 रुपए और कोलकाता में 1,943 रुपए कीमत पर मिलेगा। यह दूसरी बार है जब देश भर में कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़े हैं।

अक्टूबर में यह बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर में 209 रुपए प्रति सिलेंडर की हुई थी। वहीं, अगस्त और सितंबर में 250 रुपए की दाम में कमी की गई थी। बता दें कि हर महीने के पहले दिन में घरेलू और कमर्शियल सिलेंडरों के दाम में संशोधन होता है।

वहीं, दूसरी तरफ घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अभी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 903 रुपए में मिल रहा है, जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 929 रुपए है और मुंबई में 902.50 रुपए और चेन्नई में 918.50 रुपए है।

%d bloggers like this: