बांग्लादेश में दो ट्रेन में भीषण टक्कर; दर्जनों लोगों की मौत, सैकड़ों घायल

राजधानी ढाका से करीब 80 किलोमीटर दूर भैरब में मालगाड़ी ने एगारो सिंदुर एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मारी। मरने वालों के आंकड़े बढ़ सकते हैं। कई लोग क्षतिग्रस्त डिब्बों के नीचे फंसे हुए हैं।

बांग्लादेश में सोमवार को एक यात्री ट्रेन की मालगाड़ी से भीषण टक्कर में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिनमें कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय पुलिस अधिकारी सिराजुल इस्लाम ने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि बचाव अभियान जारी है। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, अब तक इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बांग्लादेशी मीडिया की मानें तो मरने वालों की संख्या 20 पार हो चुकी है।

भैरव रेलवे पुलिस स्टेशन अधिकारी सिराजुल इस्लाम ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई, जब राजधानी ढाका से करीब 80 किलोमीटर (50 मील) दूर भैरब में चटगांव की ओर जा रही मालगाड़ी ने ढाका जाने वाली एगारो सिंदुर एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। यह टक्कर स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 3.30 बजे हुई।

बांग्लादेश फायर सर्विस और सिविल डिफेंस मीडिया प्रमुख शाहजहां सिकदर ने कहा कि अभी तक मलबे से 50 शवों को बाहर निकाला जा चुका है। मरने वालों के आंकड़े बढ़ सकते हैं। कई लोग क्षतिग्रस्त डिब्बों के नीचे फंसे हुए हैं।

बचाव अभियान में अभी कई लोग क्षतिग्रस्त डिब्बों में से निकाले जा रहे हैं। द डेली स्टार ने रेल अधिकारी के हवाले से जानकारी दी कि भैरब में मालगाड़ी ने सिग्नल को नहीं देखा।

%d bloggers like this: