समाज ऑटोमोटिव/पीडीपीएल संघर्ष के 150 दिन: निष्कासित मज़दूरों का प्रदर्शन, न्याय की माँग

सिड़कुल पंतनगर से डीएम कार्यालय तक रैली निकालने का कार्यक्रम था, लेकिन एएलसी द्वारा मैनेजमेंट की ओर से दो दिन का आश्वासन देने पर रैली स्थगित हो गई और सभा आयोजित हुई।

पंतनगर (उत्तराखंड)। सिडकुल स्थित समाज ऑटोमोटिव (पीडीपीएल) कारखाने द्वारा निकाले गए स्थाई मजदूरों ने आज 18 सितंबर को अपने संघर्ष के 150 दिन पूरे होने पर सिडकुल चौक पर प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की।

इससे पूर्व परफेक्ट डायनॉमिक्स मज़दूर यूनियन ने 18 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे नेस्ले चौक पंतनगर से जिलाधिकारी कार्यालय रुद्रपुर तक रैली निकालने का ऐलान किया था, लेकिन एएलसी द्वारा मैनेजमेंट से बात हुई जिसने दो दिन का आश्वासन दिया और रैली स्थगित कर दी गई, लेकिन सिड़कुल नेस्ले चौक पर सभा आयोजित हुई।

इस दौरान हुई सभा में परफेक्ट डायनॉमिक्स मजदूर यूनियन के अध्यक्ष प्रकाश चिलवाल ने कहा कि जिला प्रशासन से विगत 5 माह से समाज ऑटोमोटिव कारखाने द्वारा गैर कानूनी तरीके से निकाले गए 41 स्थायी मजदूर न्याय की मांग को लेकर दर दर भटक रहे हैं और धरनारत है। लेकिन शासन प्रशासन उन्हें न्याय नहीं दिला पा रहा है।

भाकपा (माले) जिला सचिव ललित मटियाली ने कहा कि भाजपा सरकार में मजदूरों का रोजगार छीन कर उन्हे बेरोजगार किया जा रहा है। श्रमिकों का बेलगाम शोषण हो रहा है। लेकिन जिला प्रशासन व श्रम अधिकारी श्रम कानूनों का पालन कराने को तैयार नहीं है। झूठे आश्वासन रोज श्रमिकों को दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के बावजूद जिले में मजदूरों का शोषण चरम पर है।

समाज ऑटोमोटिव द्वारा निकाले गए स्थाई मजदूरों को या तो कानूनन काम पर वापस रखा जाए या फिर उन्हे उनके बचे हुए सालों का वेतन दिया जाए।

प्रदर्शन में “समाज ऑटोमोटिव प्रबंधन होश आओ”, “जिला प्रशासन न्याय करो”, “श्रम विभाग होश में आओ, मजदूरों के शोषण पर रोक लगाओ” आदि नारे लगाए गए।

प्रदर्शन में इन्ट्रार्क मजदूर संगठन, बजाज मोटर्स कर्मकार यूनियन के पदाधिकारी भी मौजूद थे। रैली स्थगित होने की सूचना पर अन्य यूनियनें और मज़दूर नहीं पहुँच सके।

इस दौरान महामंत्री जयपाल सिंह, जयशंकर सिंह, अरविंद वर्मा, हेमराज, करन सिंह, राकेश, हीरा राठौर, सौरभ सिंह, वीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र पटेल, हारून, शैलेंद्र, नारायण चौहान, ललित रावत सहित कई श्रमिक मौजूद थे।

%d bloggers like this: