बेलराइज/बड़वे कंपनी को नैनीताल हाईकोर्ट से आरसी के विरुद्ध नहीं मिला स्टे

ढाई साल का संघर्ष: प्रबंधन अविधिक रूप से श्रमिकों पर राज्य से बाहर स्थानांतरण की शर्त थोप रहा है, समझौते के अनुरूप वेतन वृद्धि पर रोक लगाई है। जिसपर एएलसी ने आरसी काटी है।

पंतनगर (उत्तराखंड)। बेलराइज (पूर्व नाम बड़वे) कंपनी सिडकुल पंतनगर जिला ऊधमसिंह नगर प्रबंधन की राज्य से बाहर कहीं भी स्थानांतरण की गैरकानूनी शर्त न मानने के कारण कंपनी द्वारा वेतन समझौते का लाभ मनमाने तरीके से रोका गया था। लंबी क़ानूनी लड़ाई के बाद अंततः उच्च न्यायालय, नैनीताल से मज़दूरों को एक जीत मिली है, कंपनी को आरसी के विरुद्ध स्थगनदेश (स्टे) नहीं मिला।

क्या है पूरा मामला

बड़वे इंजीनियरिंग वर्कर्स यूनियन ने बताया कि कारखाना प्रबंधक एवं यूनियन के मध्य वर्ष 2021 में एक समझौता संपन्न हुआ था। समझौते में प्रबंधन एवं श्रमिकों के बीच सभी बिंदुओं पर सहमति बनी परंतु प्रबंधन द्वारा समझौते में एक बिंदु ऑल इंडिया ट्रांसफर प्रमाणित स्थाई आदेशों के विपरीत डाला गया था, जिसका श्रमिक पक्ष द्वारा विरोध करते हुए समझौते से काट दिया गया था।

इसके बावजूद प्रबंधन द्वारा श्रमिक पक्ष के ऊपर दबाव बनाया गया कि जब तक ऑल इंडिया ट्रांसफर को स्वीकार नहीं करते हैं तब तक वेतन बढ़ोतरी का लाभ नहीं दिया जाएगा।

श्रमिक पक्ष द्वारा पूरे 2.5 वर्ष संघर्ष करने के बाद सहायक श्रम आयुक्त ने प्रबंधन को वेतन बढ़ोतरी जारी करने के आदेश दिए। जिसका प्रबंधन द्वारा पालन ना किए जाने पर कंपनी के विरुद्ध वसूली प्रमाण पत्र (RC) जारी हुई।

जिसके विरुद्ध प्रबंधन द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गई। जिसकी सुनवाई के उपरांत 8 जून को उच्च न्यायालय ने कंपनी को आरसी के विरुद्ध स्थगनदेश (स्टे) नहीं मिल है। हालांकि इस मामले में पीठ में सुनवाई जारी रहेगी।

यूनियन नेताओं ने कहा कि प्रबंधन के दूषित इरादों को नाकामयाबी मिली, अंतिम जीत भी मज़दूरों को ही मिलेगी, क्योंकि उत्तराखंड के मान्य श्रम कानूनों और राज्य व कंपनी के प्रमाणित स्थाई आदेश के अनुसार किसी भी श्रमिक की राज्य से बाहर स्थानांतरण के लिए उसकी सहमति आवश्यक है। जबकि यूनियन ने सहमति नहीं दी है।

सहयोगियों को धन्यवाद, मज़दूर भाईचारा मजबूत करने का आह्वान

यूनियन ने इस संघर्ष के दौरान भाईचारा कायम कर मजदूर झंडे को मजबूत कर मनोबल बढ़ाने वाले श्रमिक संयुक्त मोर्चा ऊधमसिंह नगर के पदाधिकारियों, उससे जुड़ी समस्त यूनियनों और संगठनों के साथियों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

यूनियन ने कहा कि हम आशा करते हैं कि सिडकुल पंतनगर व सितारगंज सहित ऊधमसिंह नगर जिले के हम सभी मजदूर साथी एक वर्ग के रूप में हमेशा एकजुट रहेंगे और इस एकता को और अधिक मजबूत करते हुए सभी पीड़ित मजदूरों के साथ चट्टान बनकर खड़े होंगे और जालिम मालिकों और उनके गुर्गों को अपनी सामुहिक एकता के बल पर मुंहतोड़ जवाब देंगे।

यूनियन ने इस संघर्ष में कुशल मार्गदर्शन व नेतृत्व देकर सही राह दिखाने वाले ट्रेड यूनियन के साथियों एवं हाईकोर्ट में मजबूत पैरवी कर जीत दिलाने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता श्री डी एस मेहता जी का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया।

%d bloggers like this: