उत्तरप्रदेश: वार्ता रही बेनातीजा, बिजली संविदा कर्मियों का 13 मार्च से जारी होगा कार्य बहिष्कार

विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश और प्रबंध निदेशक के बीच लगभग 3 घंटे की वार्ता के बाद भी 12 सूत्रीय मांगों पर सहमति नहीं बनी, जिससे आंदोलन पर कर्मी दृढ़ हैं।

लखनऊ। विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ उत्तर प्रदेश और प्रबंध निदेशक पंकज कुमार के बीच लगभग 3 घंटे की वार्ता के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। साथ ही कर्मचारी नेताओं और प्रबंधन के बीच 12 सूत्रीय मांगों को लेकर सहमति नहीं बन पाई।

महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ मजदूर नेता आर एस राय ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों और परियोजनाओं में कार्यरत संविदा कर्मियों का 13 मार्च 2023 से कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि ऊर्जा निगमों के चेयरमैन एम देवराज ने महासंघ से दूसरे चरण की वार्ता के लिए  सोमवार 13 मार्च 2023 को 2:00 बजे का आमंत्रण दिया है।

वहीं आज की वार्ता में महासंघ के घटक संगठनों के पदाधिकारी मोहम्मद काशिफ, राम भूल सैनी, पुनीत राय, आशीष कुमार, रियाजुद्दीन, कमला तिवारी, विनोद कुमार, कपिल शर्मा, पिंटू कुमार और अनिल कुमार उपस्थित रहे।

About Post Author