पुरानी पेंशन बहाली के लिए पंचकूला प्रदर्शन के बाद अब कर्मचारी 14 मार्च को करेंगे दिल्ली कूच

कर्मचारियों की लामबंदी हुई तेज। हरियाणा में जिला वाइज विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा गेट मीटिंग की जा रही हैं। ताकि संसद कूच के दौरान पेंशन बहाली की मांग बुलंद की जा सके।

हरियाणा। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारी आंदोलन लगातार तेज हो रहा है। पंचकूला प्रदर्शन के बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो अब कर्मचारी दिल्ली का रुख कर रहे हैं। कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि वे 14 मार्च को दिल्ली में संसद कूच करेंगे।

इसको लेकर जिला वाइज विभिन्न विभागों के कर्मचारियों द्वारा गेट मीटिंग की जा रही हैं। ताकि संसद कूच के दौरान अपनी मांग उठाई जा सके।

रोडवेज कर्मियों की हुई गेट मीटिंग

सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए डिपो प्रधान हिम्मत राणा की अध्यक्षता में रोहतक डिपो में गेट मीटिंग कर प्रदर्शन हुआ। संचालन डिपो सचिव सत्यवीर मुंढाल ने किया।

केंद्रीय कमेटी सदस्य सुमेर सिवाच ने कहा पुरानी पेंशन कर्मचारी का अधिकार है। अगर सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती तो सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा द्वारा किसी बड़े निर्णायक आंदोलन की घोषणा की जाएगी। 14 मार्च को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा पुरानी पेंशन बहाल करवाने के लिए दिल्ली संसद कूच करेंगे।

HSVP की गेट मीटिंग

सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर एचएसवीपी (HSVP) कर्मचारी यूनियन की सर्कल कमेटी की गेट मीटिंग हुई। गेट मीटिंग की अध्यक्षता सर्कल चेयरमैन आनंद स्वरूप ने तथा संचालन सर्कल सचिव प्रदीप जांगड़ा ने किया। केंद्रीय कमेटी के उप प्रधान सत्यवान राठी ने कहा कि हिमाचल, राजस्थान, पंजाब, कर्नाटक आदि राज्यों ने पुरानी पेंशन बहाल की जा चुकी है।

14 को करेंगे संसद कूच

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार पुरानी पेंशन लागू नहीं कर रही। इसलिए कर्मचारियों में रोष है। प्रदेश के सभी जिलो में व विभागों में गेट मीटिंग तथा प्रदर्शन किया जा रहा है। यदि समय रहते सरकार ने पुरानी पेंशन बहाल नहीं की और अन्य मांगों का समाधान नहीं किया तो सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा 14 मार्च को संसद कूच करेगा।

5 को होगी पेंशनर्स की बैठक

हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज रोहतक की मासिक बैठक 5 मार्च को रोहतक के मान सरोवर पार्क स्थित सीनियर सिटीजन क्लब में होगी। बैठक में जिला कार्यकारिणी व पेंशनर्स समजा के सदस्य भाग लेंगे। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान देवी सिंह देसवाल व अतिरिक्त राज्य प्रधान महासचिव वीरेंद्र शर्मा करेंगे। इसमें पेंशनर्स की लंबित मांगों पर चर्चा की जाएगी।

%d bloggers like this: