पुरानी पेंशन बहाली के लिए रेलवे और राज्य कर्मचारियों का संयुक्त आंदोलन; 21 फरवरी को प्रदर्शन

पुरानी पेंशन बहाली के लिए रेलवे के कर्मचारी आंदोलन करने जा रहे है। एनजेसीए (नेशनल ज्वाइंट काउंसिल फॉर एक्शन) रेलवे यूनियन और राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की संयुक्त बैठक कर आंदोलन को सफल बनाने के लिए चर्चा किया। यह बैठक नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन संघ भवन में संपन्न हुई। जिसमें सभी संबद्ध संगठन के पदाधिकारियों ने हजारों कर्मचारियों की उपस्थिति का आश्वासन दिया। कर्मचारी 21 फरवरी से प्रदर्शन करेंगे।

संगठन के पदाधिकारियों ने धरना प्रदर्शन में हजारों कर्मचारियों की उपस्थिति का आश्वासन दिया तथा जनपद के सभी कर्मचारियों से कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड आर जे कनौजिया पूर्व मंडल अध्यक्ष नार्दन रेलवे यूनियन ने किया। सभा को कामरेड हीरालाल शाखा मंत्री रेलवे, बी बी सिंह, रमाकांत यादव, प्रदीप मिश्रा ,अरविंद कुमार सिंह अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद अयोध्या, डॉ राजेश कुमार सिंह कार्यकारी अध्यक्ष ,डेनियल भारती प्रवक्ता, विक्रम सिंह जिला मंत्री कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल संघ अयोध्या,सुभाष चंद्र पांडे तहसील अध्यक्ष यूपी लेखपाल संघ सोहावल अयोध्या ,अवधेश प्रताप सिंह, दिलीप कुमार सिंह संगठन मंत्री, कृष्णदेव पांडेय, सूर्यवीर यादव ,पवन पांडेय,ब्रह्म देव मिश्रा ,अजीत मौर्य,आदि उपस्थित रहे।

%d bloggers like this: