सुल्तानपुर: आपस में टकराईं दो मालगाड़ियाँ; ड्राइवर घायल, लखनऊ-वाराणसी रेल ट्रैक बाधित

हादसा तब हुआ जब दोनों ट्रेन एक ही ट्रैक पर चल रही थीं। भिड़ंत की आवाज इतनी जोरदार थी कि लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये। आठ डिब्बे अप और डाउन ट्रैक पर फैल गए।

सुलतानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास गुरुवार सुबह दो मालगाड़ियों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक मालगाड़ी का ड्राइवर घायल हुआ है। वहीं एक मालगाड़ी के करीब 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसे के बाद लखनऊ-वाराणसी और अयोध्या-प्रयागराज रेलवे ट्रैक बाधित हुआ हैं। भोर में हुई इस घटना के बाद रेलवे महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है।

दरअसल ये मामला है, सुल्तानपुर जंक्शन के दक्षिणी केबिन के पास का है। जहां आज भोर में करीब साढ़े पांच बजे लखनऊ और वाराणसी की ओर से आ रही दो मालगाड़ियों की आमने सामने टक्कर हो गई। इस घटना में वाराणसी की ओर से आ रही मालगाड़ी का ड्राइवर घायल बताया जा है। वहीं हादसे के बाद दोनों मालगाड़ियों के इंजन तो क्षतिग्रस्त तो हो ही गई हैं, साथ ही एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

बता दें कि गुरुवार सुबह ड्राइवर अनिल कुमार सुल्तानपुर से मालगाड़ी लेकर मुगलसराय की ओर जा रहा। तभी वाराणसी की ओर से ड्राइवर आरके गुप्ता मुगल सराय की ओर से मालगाड़ी ट्रेन लेकर उसी ट्रैक पर आ गया जिस ट्रैक से सुल्तानपुर से मालगाड़ी जा रही थी। नतीजा ये हुआ कि रेलवे स्टेशन से 25 कदम की दूरी पर स्थित गभड़िया ओवर ब्रिज के नीचे दोनों मालगाड़ी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। भिड़ंत की आवाज इतनी जोरदार थी कि लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये। आठ डिब्बे डिरेल होकर अप और डाउन ट्रैक पर फैल गए।इससे लखनऊ और वाराणसी रेल ट्रैक बाधित हो गया है।

इंजीनियरिंग, परिचालन, सिग्नल समेत अन्य विभाग के अफसर मौके पर राहत और बचाव कार्य कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल का जायजा लेने और राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गए हैं। डीएम रवीश गुप्ता के निर्देश पर एसडीएम सीपी पाठक मौके पर पहुंचे और घायलों के इलाज के लिए चिकित्सा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पूरे मामले में घटना की उच्चस्तरीय जांच के निर्देश मंडल रेल प्रबंधक की तरफ से दिए गए हैं। यह माना जा रहा है कि चालक और परिचालन से जुड़े अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।

स्टेशन मास्टर एसएस मीना ने बताया कि प्रथम दृष्टया वाराणसी से आ रही मालवाहक ट्रेन के चालक की लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई है। उसे होम सिग्नल पर रोकने का संकेत दिया गया था। फिलहाल उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना के कारण स्पष्ट हो पाएंगे।

इस दुर्घटना के चलते करीब दो दर्जन ट्रेनें प्रभावित हुई हैं । फिलहाल ट्रैक को दुरुस्त करने की कवायद की जा रही है ताकि जल्द से जल्द ट्रैक शुरू करवाया जा सके। फिलहाल इस मामले में कोई भी उच्चाधिकारी बोलने को तैयार नही है।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन रायबरेली, प्रतापगढ़ होकर वाराणसी जायेगी। कोटा-पटना एक्सप्रेस लखनऊ से प्रतापगढ़ होकर वाराणसी जायेगी। इसी तरह फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन भी वाराणसी जायेगी। वाराणसी को जाने वाली शटल एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त की गई है। वहीं, हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन, बेगमपुरा एक्सप्रेस व देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन प्रतापगढ़ होकर वाराणसी जायेगी। फ़ैजाबाद एक्सप्रेस, लखनऊ-वाराणसी मेल, सरयू एक्सप्रेस अप डाउन, वाराणसी पैसेंजर ट्रेन कैंसिल की गई है। महामना एक्सप्रेस ट्रेन प्रतापगढ़ होकर वाराणसी जायेगी। मुंबई जाने वाली साकेत एक्सप्रेस ट्रेन जौनपुर होकर प्रयागराज जायेगी। बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन प्रतापगढ़ होकर लखनऊ जायेगी।

सुल्तानपुर में मालगाड़ी हादसे के बाद प्रयागराज आने वाली सरयू एक्सप्रेस और फैजाबाद पैसेंजर कैंसिल कर दी गई है। फैजाबाद पैसेंजर के 300 से ज्यादा टिकट बिके थे सभी यात्रियों के टिकट के पैसे वापस कर दिए गए हैं। आज अयोध्या जाने वाली दोनों ट्रेनें फैजाबाद पैसेंजर और सरयू एक्सप्रेस का संचालन अप और डाउन लाइन दोनों पर नहीं होगा। फैजाबाद पैसेंजर सुबह 6:30 बजे प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से चलती है और रात में 10:40 पर वापस आती है। जबकि सरयू एक्सप्रेस सुबह 8:50 पर प्रयागराज संगम आती है और यहां से शाम 6:20 पर रवाना होती है। आज मनवर एक्सप्रेस नहीं चलती, इसके कारण उस ट्रेन पर हादसे का असर नहीं पड़ा है।

%d bloggers like this: