अमेरिका: चॉकलेट फैक्ट्री के टब में गिरे थे दो श्रमिक, फैक्ट्री पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना

जून 2022 में मार्स रिंगली फैक्ट्री की घटना। दोनों को चॉकलेट के विशाल टैंक के तल में छेद करके दो दर्जन से अधिक लोगों ने बाहर निकाला था और हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया था।

अमेरिका के पेन्सिलवेनिया की एक चॉकलेट फैक्ट्री पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना इसलिए लगाया गया है क्योंकि फैक्ट्री में काम करने वाले दो कर्मचारी चॉकलेट के टैंक में गिर गए थे। यह टैंक इतना बड़ा था कि वह जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। इसके बाद उन्हें बचाना पड़ा था। यह घटना जून 2022 में हुई थी। अब व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रशासन ने मार्स रिंगली नाम की फैक्ट्री पर 14,500 अमेरिकी डॉलर यानि लगभग 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

बता दें कि जो दो लोग चॉकलेट के टैंक में गिरे थे, वह दोनों ठेकेदार थे। वह हर समय फैक्ट्री में काम नहीं करते थे। बल्कि थोड़े टाइम के लिए ही फैक्ट्री आते थे। जून 2022 में देख-रेख के दौरान दोनों चॉकलेट के टैंक में गिर गए थे। इसके बाद उन्हें बचाने के लिए चॉकलेट भरे टैंक के तल में छेद करना पड़ा था। दो दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर उन्हें बाहर निकाला था और तत्काल ही उन्हें हेलीकॉप्टर से अस्पताल पहुंचाया गया था। इस घटना को नियामक की रिपोर्ट मेंं ‘गंभीर’ करार दिया गया।

रिपोर्ट में कहा गया कि टैंक में से चॉकलेट निकालने के लिए जिन कार्यकर्ताओं को रखा गया था, उन्हें उचित सुरक्षा प्रशिक्षण नहीं दिया गया था। दूसरी तरफ मार्स रिंगले की तरफ से इसे लेकर जवाब आया। मार्स रिंगले के प्रवक्ता ने जांच का स्वागत किया और कहा, ‘हमारे सहयोगियों और बाहरी ठेकेदारों की सुरक्षा हमारे व्यवसाय के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है।’ गौरतलब है कि Wrigley और मार्स दो अमेरिकी चॉकलेट कंपनियां हैं। जो 100 साल से अधिक पुरानी हैं। दोनों ने साल 2008 में विलय कर लिया था। यह कंपनी डव चॉकलेट के अलावा, एमएंडएम, स्निकर्स और ट्विक्स जैसी चीजें बनाती है।

%d bloggers like this: