दिल्ली: बवाना की कूलर फैक्ट्री में लिफ्ट में दबने से नाबालिक श्रमिक की मौत

फैक्ट्री में नाबालिग से काम कराया जा रहा था। फैक्ट्री में माल ले जाने के दौरान लिफ्ट खराब हो गई, वह लिफ्ट के अंदर फस गया और उसकी मौत हो गई।

राजधानी दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर 5 के कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा होने की घटना सामने आई है. जहां लिफ्ट में एक नाबालिग बच्चे के दबने से मौत हो गई. वहीं, मृतक बच्चे की पहचान आलोक के रूप में हुई है.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

दरअसल, ये घटना बवाना औद्योगिक क्षेत्र के एल ब्लॉक फैक्ट्री नंबर 54 की है. जहां लिफ्ट में फंसने से मासूम की मौत हो गई. आरोप है कि नाबालिग से काम कराया जा रहा था. जब नाबालिक फैक्ट्री में माल लेकर लिफ्ट से जा रहा था तो उसी दौरान लिफ्ट खराब हो गई. उसी दौरान मासूम लिफ्ट के अंदर फस गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, इस फैक्ट्री में कूलर बनाने का काम किया जाता था. इस घटना के बाद से परिवार वालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. जहांपूरे परिवार में मातम छा गया है.

वहीं, इस घटना के बाद से ही कूलर फैक्ट्री का मालिक घटनास्थल से फरार बताया जा रहा है ,जिसकी तलाश में अब दिल्ली पुलिस खाक छान रही है. वहीं, मृतक की पहचान आलोक के रूप में हुई है. जोकि होलंबी कला का रहने वाला था. हालांकि, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भिजवा दिया है.

बता दें कि, जनवरी महीने में इससे पहले नरेला इलाके में एक फैक्ट्री में लिफ्ट गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल, ये हादसा नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 के ए ब्लॉक में हुआ है. इसमें 3 लोगों की मौत हुई थी. जहां मृतकों की पहचान 30 साल के कुलवंत सिंह, 26 साल के दीपक कुमार और 33 साल के सनी के रूप में हुई थी. यह तीनों जेजे कॉलोनी इंद्रपुरी और प्रेम नगर नारायणा विहार, किराड़ी के रहने वाले थे. जबकि घायल की पहचान 24 साल के सूरज के रूप में हुई थी. वहीं, घायल को बीएलके हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

%d bloggers like this: