आईटीसी हरिद्वार में सभी इकाइयों के लिए 4 साल के लिए ₹9950 का समझौता सम्पन्न

सीटीसी में हुए समझौते की राशि में वीडीए भी समायोजित हुआ है। इसमें अन्य वृद्धि के साथ समय से समझौता संपन्न होने पर ₹12,500 की एकमुश्त राशि भी समस्त श्रमिकों को मिलेगी।

हरिद्वार (उत्तराखंड)। आईटीसी सिड़कुल, हरिद्वार की सभी इकाइयों- फूड्स डिवीजन, प्रिंटिंग डिवीजन और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में संयुक्त रूप से 4 साल के लिए सीटीसी में ₹9950 का लंबी अवधि का समझौता (एलटीए) हुआ है।

20 जनवरी को उप श्रमयुक्त, हरिद्वार के समक्ष समझौते पर हस्ताक्षर हुआ।

इस समझौते के अंतर्गत बेसिक में कुल राशि का ₹2930 तथा 4 साल के ₹400 प्रति वर्ष के हिसाब से ₹1600 वीडीए समायोजित हुआ है। इसके अतिरिक्त अवकाश व बोनस में वृद्धि हुई है और समय अंतर्गत समझौता होने पर ₹12,550 एकमुश्त सहानभूति राशि सभी श्रमिकों को प्राप्त होगी।

तीन इकाइयां, संयुक्त माँगपत्र पर सामूहिक समझौता

उल्लेखनीय है कि आईटीसी हरिद्वार में कुल तीन इकाइयां फूड्स डिवीजन, प्रिंटिंग डिवीजन और पर्सनल केयर प्रोडक्ट हैं, जिनमें प्रत्येक इकाई में दो यूनियाने, कुल 6 यूनियनें हैं।

इस साल माँगपत्र व समझौते के लिए आम चुनाव द्वारा सर्वाधिक मत के हिसाब से प्रत्येक इकाई से एक-एक, कुल तीन यूनियनें निर्वाचित हुई थीं, जिनके संयुक्त मोर्चे द्वारा संयुक्त माँगपत्र दिया गया तथा प्रबंधन के साथ समझौता वार्ताएं चलीं और आम सहमति से समझौता सम्पन्न हुआ।

समझौते के मुख्य बिंदु-

वेतन में वृद्धि-

  • एलटीए ₹9950 का हुआ है जो सीटीसी आधारित होगा;
  • समय अवधि 1 फरवरी, 2023 से 31 जनवरी, 2027 तक के लिए 4 साल की है;
  • कुल धनराशि का वितरण 4 किस्तों में होगा, जिसके तहत पहले साल ₹7000, दूसरे व तीसरे साल ₹1000-₹1000, व चौथे साल ₹950 की बढ़ोत्तरी होगी;
  • परिवर्तनीय महँगाई भत्ता (वीडीए) औसत प्रति वर्ष ₹400 के हिसाब से समायोजित हुआ है, जो प्रत्येक साल की वृद्धि वाली राशि में शामिल रहेगा;
  • वृद्धि की कुल राशि में ₹2930 बेसिक व ₹1600 वीडीए (कुल ₹4,530) मूल वेतन में जाएगा;
  • कुल वेतन वृद्धि में से ₹3000 उत्पादिकता आधारित राशि होगी।

अवकाश में वृद्धि-

  • एक सीएल अवकाश में वृद्धि हुई है।

अन्य लाभ-

  • फेस्टिवल एडवांस ₹10,000 से बढ़ाकर ₹14,000 हुआ है;
  • न्यूनतम बोनस ₹16100 से बढ़ाकर ₹16800 हुआ है। इसके अतिरिक्त उत्पादकता बोनस लागू किया गया है।

विशेष राशि-

  • कंपनी द्वारा समय रहते समझौता कार्यवाही पूर्ण होने पर समस्त श्रमिकों को ₹12500 की राशि एकमुश्त फरवरी माह के वेतन में दिया जाएगा।

इस समझौते पर फूड्स श्रमिक यूनियन (फूड्स डिवीजन), पैकेजिंग एण्ड प्रिंटिंग मज़दूर संघ (प्रिंटिंग यूनिट) और एकता मज़दूर संघ (पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स यूनिट) के पदाधिकारियों और प्रबंधन प्रतिनिधियों ने उप श्रमआयुक्त, हरिद्वार के समक्ष हस्ताक्षर किए हैं तथा पंजीकरण के लिए प्रपत्र दाखिल किए गए हैं।

%d bloggers like this: