हरिद्वार: एएलसी द्वारा राजा बिस्किट के मज़दूरों को गुमराह करने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

श्रम विभाग का घेराव, डीएम कार्यालय तक जुलूस। मज़दूरों का आरोप है कि एएलसी ने राजा बिस्किट प्रबंधन से मिलकर उच्च न्यायालय को भी गुमराह किया है कि कंपनी बंद हो चुकी है…

हरिद्वार (उत्तराखंड)। राजा बिस्किट सिड़कुल, हरिद्वार के मजदूरों ने सहायक श्रमायुक्त (एएलसी) हरिद्वार का घेराव किया और डीएम कार्यालय तक जुलूस निकाला व मुख्यमंत्री व श्रम मंत्री को पत्र भेजा गया। एएलसी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई।

इस दौरान मज़दूरों ने कहा कि एएलसी हरिद्वार ने मजदूरों के खिलाफ झूठ बोलकर कंपनी को बंद करने के प्रति गुमराह किया। इसकी शिकायत डीएम हरिद्वार से की गई तथा श्रम विभाग से जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस भी निकाला गया।

एएलसी द्वारा राजा बिस्कुट के मजदूरों से यह कहकर झूठ बोला गया कि कंपनी प्रबंधन ने राजा बिस्किट कंपनी को बंद करने का पत्र एएलसी महोदय को दे दिया है जबकि उस पत्र में 19 जनवरी से उच्च स्तरीय 5 दिवसीय बैठक करके मजदूरों की समस्या के समाधान के लिए कहा गया था ना कि कंपनी को बंद करने का कोई बात की गई थी।

मजदूरों ने आरोप लगाया है कि एएलसी हरिद्वार राजा बिस्किट के प्रबंधन के साथ है और मजदूरों के खिलाफ हैं। एएलसी द्वारा उच्च न्यायालय नैनीताल को भी गुमराह किया गया है कि कंपनी बंद हो चुकी है और अब केवल कुछ हड़ताल करने वाले मजदूर ही हिसाब के लिए रह गए हैं। जबकि हाईकोर्ट नैनीताल द्वारा 2 सप्ताह के अंदर राजा बिस्किट के मजदूरों की समस्या का निस्तारण के लिए एएलसी, हरिद्वार के लिए निर्देशित किया था ना की फाइल बन्द करने के लिए।

इस पर आज मजदूरों  में काफी गुस्सा था और पहले एएलसी कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की गई, एएलसी मुर्दाबाद, एएलसी मजदूरों को गुमराह करना बंद करो! मजदूरों से झूठ बोलना बंद करो! मालिकों का पक्ष लेना बंद करो!

ऐसे भ्रष्ट एएलसी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए डीएम कार्यालय तक जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री, श्रम मंत्री, श्रम सचिव, श्रम आयुक्त, डीएलसी व एसएसपी हरिद्वार को भी पत्र भेजा गया। इस दौरान माँग की गई कि मजदूर विरोधी सहायक श्रम आयुक्त को तत्काल हरिद्वार से स्थानांतरित किया जाए; मजदूरों को झूठ बोलने और उच्च न्यायालय नैनीताल को गुमराह करने वाले एएलसी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए! कार्यवाही न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी गई।

जुलूस प्रदर्शन में श्रमिक प्रतिनिधि बृजेश कुमार, बृजमोहन, सुनील सिंह, विशनपुरी, मोहन प्रसाद, बच्चा प्रसाद, कविता, बीना व इंकलाबी मजदूर केंद्र से पंकज कुमार, सत्यम ऑटो से महिपाल सिंह आदि दर्जनों मजदूर शामिल रहे।

%d bloggers like this: