उत्तरप्रदेश: बकाया मज़दूरी के लिए मनरेगा मज़दूरों ने किया प्रदर्शन; उग्र आंदोलन की चेतावनी

रोष: अमृत सरोवर निर्माण में मई, जून महीने में काम किया, मजदूरी भुगतान के लिए कई बार पंचायत सचिव से कहा, लेकिन अब तक उनकी बकाया मजदूरी का भुगतान नही हो पाया है।

अम्बेडकरनगर के अकबरपुर तहसील के नैनी ग्राम सभा के मनरेगा मजदूरों ने बकाया मजदूरी ने मिलने से अमृत सरोवर पर पहुंचकर कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि यदि उन लोगो की मजदूरी का भुगतान जल्द नहीं किया गया तो वह लोग उग्र प्रदर्शन और आंदोलन करेंगे।

अमृत सरोवर के पास प्रदर्शन कर रहे मनरेगा मजदूर शिव प्रसाद ने बताया कि वह लोग नैनी ग्राम सभा में अमृत सरोवर निर्माण में मई, जून के महीने में काम किये थे। मजदूरी भुगतान के लिए कई बार पंचायत सचिव से कहा गया, लेकिन अब तक उन लोगो का बकाया मजदूरी का भुगतान नही हो पाया है। जिससे वे और उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। परिवार को खाने के भी लाले पड़े हैं।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि उन लोगों का बकाया मजदूरी का भुगतान जल्द से जल्द नहीं किया जाता तो वे लोग बड़ा आंदोलन करेंगे। इसको लेकर वे कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई कहीं भी नहीं हुई।

दैनिक भास्कर से साभार

About Post Author