ठेका मज़दूर को सदस्यता देने के बहाने बेलसोनिका यूनियन का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की साजिश

बेल्सोनिका यूनियन के ख़िलाफ़ मैनजमेंट और श्रम विभाग एकजुट है। हरियाणा के लेबर कमिश्नर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया, कहा है कि यूनियन ने क़ानून का उल्लंघन किया है।
हरियाणा के मानेसर स्थित ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी बेलसोनिका के मजदूर यूनियन (बेल्सोनिका ऑटो कंपोनेंट कर्मचारी यूनियन ) ने ठेका मज़दूरों को यूनियन की सदस्यता दी है जिसके ख़िलाफ़ मैनजमेंट और श्रम विभाग यूनियन के पंजीकरण को रद्द कराने पर तुल गए हैं।
हरियाणा के लेबर कमिश्नर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया और कहा है कि यूनियन ने क़ानून का उल्लंघन किया है।यूनियन पदाधिकारियों ने वर्कर्स यूनिटी की बताया कि श्रम आयुक्त ने यूनियन को कारण बताओ नोटिस जारी कर इस मामले में 20 दिनों के भीतर जवाब माँगा है।
श्रम आयुक्त ने ट्रेड यूनियन एक्ट 1926 के सेक्शन 10 के तहत यह नोटिस जारी किया है और इसी एक्ट के सेक्शन 4 और सेक्शन 6 (e ) को कोट करते हुए कहा है कि, केवल वही लोग जो किसी संस्था और इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं केवल वे ही यूनियन के पंजीकरण और सदस्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं और जुड़ सकते हैं।
दरअसल यूनियन ने केशव राज नामक एक कॉन्ट्रैक्ट श्रमिक को 14 अगस्त 2021 को यूनियन की सदस्यता दी थी। इसलिए श्रम आयुक्त ने यह नोटिस जारी किया है। जबकि गुरुग्राम- मानेसर ऑटो इंडस्ट्री बेल्ट में सभी यूनियनों में स्थाई कर्मचारी ही सदस्य हैं और कोई भी यूनियन ठेका कर्मचारियों को सदस्यता नहीं देती है। मामला तब सामने आया जब यूनियन ने इस साल दाखिल किए गए आयकर रिटर्न में उसका नाम दर्ज किया।
बेलसोनिका यूनियन ने केशव राज को सदस्यता देकर नया काम किया है और इससे ठेका श्रमिकों के यूनियनों में शामिल होने के अधिकार पर बहस शुरू हो गयी है।
वहीं, मजदूर और ट्रेड यूनियनों के नेताओं के अनुसार, बेलसोनिका यूनियन के इस कदम से हरियाणा के गुरुग्राम-मानेसर-बावल ऑटोमोटिव बेल्ट में स्थायी और अनुबंध श्रमिकों के बीच विभाजन को पाटने की क्षमता है।
मानेसर स्थित मारुति सुजुकी वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट पवन कुमार ने बेलसोनिका यूनियन के इस कदम का स्वागत किया है लेकिन यह भी कहा है कि उनकी कम्पनी में ठेका मजदूरों की तरफ से ऐसी कोई मांग नहीं है।
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (सीटू) की हरियाणा इकाई के उपाध्यक्ष सतवीर सिंह ने कहा कि यह एक “स्वागत योग्य कदम” है, लेकिन इस क्षेत्र में श्रमिकों पर इसके प्रभाव की भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी।
उन्होंने कहा कि, “ट्रेड यूनियनों, विशेष रूप से सीटू ने हमेशा अनुबंध श्रमिकों को शामिल करने की आवश्यकता की वकालत की है।
वहीं, हिंद मजदूर सभा के महासचिव हरभजन सिंह सिद्धू के अनुसार, महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के बाद से अधिक संविदा कर्मचारी यूनियनों की सदस्यता की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, लॉकडाउन के दौरान हरियाणा के ऑटोमोटिव बेल्ट में, हजारों श्रमिकों ने अपनी नौकरी खो दी, जब फ़ैक्टरियाँ फिर से खुलीं, तो ठेका मज़दूर हमारी यूनियनों में शामिल होने के लिए हमारे पास आने लगे।
ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की महासचिव अमरजीत कौर ने कहा कि ऑटो कंपनियों के अधिकारियों और श्रम विभाग ने बातचीत के दौरान ठेका श्रमिकों को यूनियन बनाने की अनुमति देने का विरोध किया है, लेकिन इसका कोई विरोध नहीं कर सकता क्योंकि यह श्रमिकों का मौलिक अधिकार है।
बेलसोनिका में कर्मचारी संघ के महासचिव अजीत सिंह ने कहा कि केशव राज को यूनियन की सदस्यता देना कोई आसान काम नहीं था, इससे यूनियन का रजिस्ट्रेशन रद्द होने का खतरा था ही और इसी कारण इस कदम का विरोध भी हो रहा था। लेकिन प्रतिक्रिया जानने के लिए यह प्रयोग किया है।
वर्कर्स यूनिटी से साभार