भयावह: बीच रास्ते में एंबुलेंस का पेट्रोल खत्म, 1 किमी तक लगाया धक्का, मरीज की मौत

निजीकरण का प्रभाव: एक अधिकारी के मुताबिक, 108 एंबुलेंस सरकार द्वारा अधिकृत एक प्राइवेट एजेंसी द्वारा संचालित होता है। जिनके ऊपर एंबुलेंस के रखरखाव का ज़िम्मा होता है।

जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां मरीज को ले जा रही एक एंबुलेंस का पेट्रोल खत्म होने के वजह से कथित तौर पर एक मरीज की जान चली गई। हालांकि, इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकरी के मुताबिक मामले में जांच शुरू कर दी गई है। CMHO बांसवाड़ा हीरालाल ताबियार के मुताबिक, 108 एंबुलेंसों को एक प्राइवेट एजेंसी द्वारा संचालित किया जाता है। उन्होंने बाताया कि एजेंसी राज्य सरकार द्वारा अधिकृत है और कंपनी के ऊपर एंबुलेंस के रखरखाव का ज़िम्मा होता है। कहां लापरवाही रही है यह जांच के बाद सामने आएगा।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खचरियावास का भी बयान सामने आया है। । उन्होंने कहा है कि अगर एंबुलेंस में पेट्रोल खत्म हो गया और मरीज़ की मौत हो गई है तो यह व्यवस्था की असफलता नहीं है बल्कि प्रबंधन की असफलता है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इसके ख़िलाफ ज़िम्मेदार हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अमृत विचार से साभार

%d bloggers like this: